• September 21, 2017

एप्रेंटिसशिप कमेटी की बैठक -रोजगार अवसरों के सृजन में एनएपीसी कारगर

एप्रेंटिसशिप कमेटी की बैठक -रोजगार अवसरों के सृजन में एनएपीसी कारगर

झज्जर/बहादुरगढ़ (गौरव शर्मा)—– उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि स्किल इंडिया कार्यक्रम के तहत नेशनल एप्रेंटिसशिप प्रोमोशन स्कीम (एनएपीसी)को प्रोत्साहन देने के लिए औद्योगिक प्रतिष्ठान्नों के प्रतिनिधियों के साथ वरिष्ठ अधिकारी संवाद करें ताकि आईटीआई छात्रों को इस योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने यह बात बुधवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में जिला एप्रेंटिसशिप कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।1

उपायुक्त ने कहा कि इस योजना के तहत आईटीआई छात्रों को तो लाभ मिलेगा ही साथ-साथ ही औद्योगिक प्रतिष्ठान्नों को भी लाभ का प्रावधान है। बैठक के दौरान जिला उद्योग के सहायक निदेशक को निर्देश दिए कि बहादुरगढ़ में औद्योगिक प्रतिष्ठान्नों के प्रतिनिधियों के साथ कमेटी के सदस्यों की संयुक्त बैठक या कार्यशाला आयोजित कराई जाए और योजना के लाभ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस योजना का लिंक झज्जर जिला की अधिकारिक वेबसाइट पर भी डाला जाए। योजना का लाभ उठाने के लिए स्किल डेवल्पमेंट मंत्रालय की वेबसाइट पर छात्र व उद्योग जगत अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

बैठक के दौरान कमिटी के सदस्यों ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से योजना के लाभ व अन्य गतिविधियों के बार में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में यह योजना सफल रही है वह उदाहरण भी संबंधित प्रतिनिधियों के साथ सांझा किया जाए। उन्होंने कहा कि झज्जर जिला में रोजगार के अवसरों के सृजन में यह योजना बेहद कारगर है। ऐसे में इसका व्यापक प्रचार व प्रसार किया जाए।

इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी मनबीर सांगवान, जिला उद्योग केंद्र के सहायक निदेशक रोहताश, आईटीआई गुढ़ा के प्राचार्य जीतपाल सहित संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply