• November 14, 2018

बाल दिवस धूम – फैंसी ड्रैस व सोलो डांस प्रतियोगिता

बाल दिवस धूम –  फैंसी ड्रैस  व सोलो डांस प्रतियोगिता

झज्जर ———- न्यूटन उच्च विद्यालय में बाल – दिवस बड़ी धूम – धाम से मनाया गया । इस अवसर पर फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता व सोलो डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ निदेशक महोदय, बालेश काद्याण , ममता काद्याण , मनोज भारद्वाज , अल्का भारद्वाज , अश्वनी खासा ने माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके व माल्यार्पण करके किया।

इस अवसर पर पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों ने एक्सन सोंग प्रस्तुत किया, दसवीं कक्षा व नन्हे – मुन्ने बच्चों ने माँ तुझे सलाम पर योगा प्रस्तुत किया , जो अत्यंत आकर्षक रहा , हरियाणवी समूह नृत्य के माध्यम से छात्राओं ने बेटी – बचाओ , बेटी – पढ़ाओ , पेड़ लगाओ , नशा मुक्ति आदि के संदेश दिए।

अंजु ने बाल – दिवस पर ( चाचा नेहरू ) पर भाषण प्रस्तुत किया। दसवीं व नौवीं कक्षा की छात्राओं ने अपने नाटक के माध्यम से ‘ बेटी बचाओ ’ संदेश दिया। प्रतियोगिताओं में अच्छा स्थान प्राप्त करने वाले व प्रतिभागी बच्चों को निदेशक महोदय व मुख्याध्यापक रोहताश सिंह ने पुरस्कार दिया। फैंसी डैªस प्रतियोगिता प्री नर्सरी से दूसरी कक्षा तक रखा गया।

प्री नर्सरी में जतिन ने प्रथम , नवदीप ने द्वितीय व अनुज ने तृतीय , नर्सरी कक्षा से सानवी ने प्रथम , ध्रुव ने द्वितीय व भूमि ने तृतीय स्थान , के0 जी0 कक्षा से आर्यन ने प्रथम कशिका ने द्वितीय, आरूष ने तृतीय , पहली कक्षा से सोनाली ने प्रथम , दक्षा ने द्वितीय संचय ने तृतीय, दूसरी कक्षा से हर्ष ने प्रथम , अंशिका ने द्वितीय व देव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सोलो डांस प्रतियोगिता में तीसरी कक्षा से सृष्टि ने प्रथम , जतिन ने द्वितीय व वैष्णवी ने तृतीय , चौथी कक्षा से अन्नु ने प्रथम , रिया ने द्वितीय , निकिता ने तृतीय , पाँचवी कक्षा से भारती ने प्रथम , राशिका ने द्वितीय , दक्ष ने तृतीय स्थान व यशु ने भी तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Related post

सरकार द्वारा उन्हें हिरासत में लिए जाने के आदेश से हैरान प्रशंसक अपना आक्रोश व्यक्त कर…
जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

कोलकाता, भारत, 18 जनवरी (रायटर) – पूर्वी शहर कोलकाता के एक अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के…
अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो बिडेन

अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो…

वाशिंगटन,  (रायटर) – राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है…

Leave a Reply