बाल आश्रम के बच्चों के बीच जन्मदिवस–लेडी गवर्नर श्रीमती दर्शना देवी

बाल आश्रम के बच्चों के बीच जन्मदिवस–लेडी गवर्नर श्रीमती दर्शना देवी

शिमला — राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा लेडी गवर्नर श्रीमती दर्शना देवी ने सर्वोदय बाल आश्रम, शिमला में जाकर बच्चों में फल वितरित किए और आश्रम परिसर में पौधा रोपण किया। अवसर था, राज्यपाल की धर्मपत्नी का जन्मदिवस, जिसे उन्होंने आश्रम के बच्चों के साथ मनाया।

राज्यपाल तथा लेडी गवर्नर ने आश्रम परिसर में दो चिनार के पौधे रोपित किए। इस मौके पर राज्यपाल ने बच्चों से जीवन में कड़ी मेहनत, अच्छी आदतें अपनाने और उच्च शिक्षा पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बड़ों का आदर करना और अपने गुरूजनों का कहना मानने के साथ-साथ ईश्वर पर विश्वास कर आगे बढ़ने की प्रेरणा लें और कभी भी किसी से अपने को कमजोर न समझें।

राज्यपाल ने आश्रम की व्यवस्था के लिए 21 हजार रुपये देने की घोषणा भी की।

इस मौके पर, बच्चों ने देशप्रेम पर आधारित समूह गान भी प्रस्तुत किया।

मुख्य वन अरण्यपाल श्री नागेश गुलेरिया, जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री राकेश भारद्वाज, सर्वोदय बाल आश्रम, शिमला की प्रमुख डाॅ. प्रेम लता गांधी, वन विभाग तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अन्य अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply