• September 24, 2017

बहुजन समाज की जातियों को एकजुटता की माला में पिरोने का कार्य–लक्ष्य

बहुजन समाज की जातियों को एकजुटता की माला में पिरोने का कार्य–लक्ष्य

लखनऊ—-लक्ष्य की प्रांतीय इकाई द्वारा लखनऊ के वज़ीर हसन रोड पर स्थित आशादीप में कार्यकर्ताओ का एक दिवसीय विशेष चिंतन शिविर का आयोजन किया गया।

हरियाणा की लक्ष्य कमांडर कविता जाटव ने उत्तर प्रदेश की महिला कमांडरों के कार्यो की जोरदार प्रशंसा करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि बहुजन आंदोलन की कमान महिलाये संभाले! उन्होंने शिक्षा के छेत्र में सावित्री बाई फुले के योगदान की विस्तार से चर्चा की !
1.png

हरियाणा से आये गंगा लाल गौतम, डा.दयाचंद, व दौलत राम ने संगठन को गति प्रदान करने वाले ऊर्जावान विचार रखे एवं लक्ष्य के राष्ट्रीय प्रवक्ता के. पी. गौतम ने भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) के शाब्दिक अर्थ को समझाते हुए इसके विशेष महत्व को रेखांकित किया। लक्ष्य की लखनऊ टीम ने हरियाणा से आये कमांडरों का आभार प्रकट किया।

लक्ष्य कमांडर अंजू सिंह ने लोगो से कहा कि लक्ष्य की कमांडर देशभर में बहुजन समाज की जातियों को एकजुटता की माला में पिरोने का कार्य कर रही है !

लखनऊ व अन्य जनपद से सम्लित हुए लक्ष्य कमांडर अध्यापक अमर सिंह, ई. संजय सिंह, गोरख प्रसाद ने भी अपने विचारों से जोश भरा व लक्ष्य कमांडर एस. पी. सिंह ने लक्ष्य का महत्व समझाते हुए संगठन के भविष्य की लकीर खींची।

अन्त मे लक्ष्य के संस्थापक व प्रेरणास्रोत डॉ ख़जान सिंह ने विशेष चिंतन शिविर पर विचार व्यक्त करते हुए संगठन के मूलभाव को विस्तार से समझाया व लक्ष्य के अखिल भारतीय, क्रांतिकारी भविष्य का बहुजन मार्ग बतलाया।

लक्ष्य की प्रांतीय इकाई द्वारा उनके 18 वर्षों के कठिन संघर्ष को समर्पित एक स्मृति चिंह भेंट किया गया।

कमांडर धम्म प्रिया, मुन्नी देवी जी ने गीत के माध्यम से अपनी बात रखी। कमांडर अशोक कुमार ने विशेष लक्ष्य गीत के माध्यम से सभा का मन मोह लिया व लक्ष्य कमांडर रजनी सोलंकी ने गुरु को समर्पित गीत प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का सफल व सराहनीय संचालन कमांडर पुजा गुलाटी व रजनी सोलंकी जी ने किया।

पूजा गुलाटी कमांडर-लक्ष्य-7275894045,
संघमित्रा गौतम कमांडर-लक्ष्य-9411291451,

Related post

अधिकांश भारतीय ग्लोबल वार्मिंग पर चिंतित, करते हैं प्रधानमंत्री मोदी के मिशन लाइफ का समर्थन

अधिकांश भारतीय ग्लोबल वार्मिंग पर चिंतित, करते हैं प्रधानमंत्री मोदी के मिशन लाइफ का समर्थन

लखनऊ (निशांत सक्सेना) ———–  येल प्रोग्राम ऑन क्लाइमेट चेंज कम्युनिकेशन और सीवोटर इंटरनेशनल द्वारा किए गए…
स्वच्छता की ओर बढ़ता गांव

स्वच्छता की ओर बढ़ता गांव

कविता कुमारी  (गया) — करीब 10 वर्ष पूर्व जब केंद्र सरकार ने देश में स्वच्छ भारत अभियान…
कैंसर के बढ़ते खतरे को गंभीरता से लेने की जरूरत है

कैंसर के बढ़ते खतरे को गंभीरता से लेने की जरूरत है

सैयदा तैय्यबा काज़मी (पुंछ, जम्मू)——–  हाल ही में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री की कैंसर से मौत…

Leave a Reply