• December 25, 2016

बहादूरगढ उपमंडल में सीएम विंडो का शुभारंभ– मुख्यमंत्री मनोहर लाल

बहादूरगढ  उपमंडल में सीएम विंडो का शुभारंभ– मुख्यमंत्री मनोहर लाल

बहादुरगढ, 25 दिसंबर—हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश ई सेवाओं का पर्याय बन रहा है। प्रदेश के लोगों को घर बैठे ही शिकायतों के समाधान की सुविधा मिले इसके लिए सीएम विंडो का विस्तार अब जिला मुख्यालयों के साथ-साथ उपमंडल स्तर पर भी हो सकेगा।

User comments
मुख्यमंत्री खट्टर संग विधायक नरेश कौशिक

मुख्यमंत्री रविवार को बहादुरगढ में उपमंडल स्तर पर सीएम विंडो के शुभारंभ के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। सीएम विंडो के शुभारंभ अवसर पर हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित हुए जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता बहादुरगढ के विधायक नरेश कौशिक ने की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी व पं मदन मोहन मालवीय जी की जयंती के अवसर पर प्रदेश में यह सकारात्मक शुरूआत करने का अवसर मिला है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में प्रदेश के शासन की बागडोर संभालते ही सरकार ने प्रदेश में पारदर्शी, जवाबदेह एवं भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन स्थापित करने के लिए बड़े पैमाने पर ई-गर्वनैंस को अपनाया।

दो वर्ष पहले आज ही के दिन हर जिला मुख्यालय पर सीएम विण्डो की शुरूआत की गई। इसके शुरू होने से लोगों की शिकायतों का तत्काल और जिला स्तर पर समाधान होने लगा। उन्होंने बताया कि विगत दो वर्षों में सीएम विण्डो पर करीब 2 लाख 30 हजार शिकायतें मिली, जिनमें से करीब 2 लाख 6 हजार शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है। शेष शिकायतों की समीक्षा की जा रही है।

उन्होंने कहा कि इसकी सफलता को देखते हुए आज सुशासन दिवस पर ही यह सुविधा उपमण्डल स्तर पर भी शुरू की जा रही है ताकि लोगों को अपनी शिकायतों के लिए जिला मुख्यालय पर न जाना पड़े।

मुख्यमंत्री ने बताया कि आज ही हमनें छह विभागों की 53 और ई-सेवाओं का भी शुभारंभ किया है। अब प्रदेश में 131 ई-दिशा केन्द्रों तथा 3616 कॉमन सर्विस सैंटर के माध्यम से 23 विभागों की कुल 170 ई-सेवाएं प्रदेश के लोगों को मिलने लगेंगीं।

उन्होंने बताया कि राज्य में आधार कार्ड बनाने का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसमें समेकित जन्म पंजीकरण प्रणाली लागू की है। यह प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि हमारी ई-सेवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
हरियाणा में दंगल अब टैक्स फ्री
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में दंगल फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। फिल्म में कुश्ती व बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान को प्रोत्साहित किया गया है। इस लिहाज से राज्य सरकार ने दंगल फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार हरियाणवी फिल्मों को भी बढावा देने के लिए ठोस नीति बनाकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेशभर के सिनेमा घरों के संचालकों के साथ बैठक कर इस विषय पर मंथन भी किया गया है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य, ओएसडी भूपेश्वर दयाल, भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल, जिप चेयरमैन परमजीत, सुनीता धनखड, महेश कुमार, दिनेश शेखावत, अशोक गुप्ता, अश्विनी शर्मा, सचेत कुमार, सुनीता चौहान, रमेश शर्मा सहित प्रशासन की ओर से रोहतक मंडल के आयुक्त चंद्रप्रकाश, उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण, एडीसी डा नरहरि बांगड, एसडीएम मनीषा शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply