- February 7, 2018
बहादुरगढ़ में राहगिरी मद्देनजर बैठक : — उपायुक्त
झज्जर(जनसंपर्क अधिकारी)————झज्जर जिला मुख्यालय के बाद अब दूसरा राहगिरी कार्यक्रम बहादुरगढ़ शहर के रेलवे रोड पर फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में होगा। राहगिरी कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त सोनल गोयल ने शहर के लघु सचिवालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त ने बताया कि राहगिरी में आमजन को पर्यावरण, स्वास्थ्य, यातायात व सड़क सुरक्षा नियमों तथा खेलों के प्रति युवाओं को राहगिरी के माध्यम से प्रेरित किया जाएगा। राहगिरी का आयोजन रेलवे रोड पर सुबह साढ़े सात बजे से आयोजित होगा।
उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि गेट वे आफ हरियाणा बहादुरगढ़ शहर में राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन एक सार्थक संदेश देगा और आमजन मानस को सामाजिक समरसता की सीख देगा। उन्होंने समाज के सभी आयु वर्गों के लोगों को राहगिरी में भागीदार बनने का आहवान किया।
जिला प्रशासन और सामाजिक संगठनों की ओर से लोगों को यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा नियमों के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए राहगिरी के माध्यम से जागरूक करने की सकारात्मक पहल है।
कार्यक्रम में पुलिस यातायात विभाग की ओर सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी जाएगी। वहीं पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक् किया जाएगा।
उपायुक्त श्रीमती गोयल ने अधिकारियेां को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग इस कार्यक्रम को जनसेवा की भावना के साथ सफल बनाएं ताकि सामाजिक भाईचारे का सकारात्मक संदेश जन-जन तक पंहुचे।
उन्होंने कहा कि राहगिरी में ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं, सामाजिक संगठननों,संस्थाओं ,गैर सरकारी संगठनों, जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों व जिले के होनहार खिलाडिय़ों की भागीदारी सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने कहा कि राहगिरी के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मैराथन आदि भी आयोजित होगी। उपायुक्त ने कहा कि शहरी निकाय विभाग को आयोजन स्थल को साफ सुथरा रखने,लोक निर्माण विभाग को सड़क आदि ठीक करने आदि के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर एसडीएम झज्जर रोहित यादव, एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास, एसडीएम बादली त्रिलोक चन्द, सीटीएम अश्वनी कुमार, उप जिला शिक्षा अधिकारी नवीन नारा, डीआईपीआरओ नीरज कुमार, सड़क सुरक्षा एसोसिएट गोपाला धवन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।