• February 25, 2015

बजट सत्र : विभागीय अधिकारियों से चर्चा – डा.अरूण चतुर्वेदी

बजट सत्र : विभागीय अधिकारियों से चर्चा – डा.अरूण चतुर्वेदी

जयपुर- डॉ.अरूण चतुर्वेदी मंत्री की अल्पसंख्यक मामलात विभाग की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी बजट सत्र में विधानसभा के सामने लाये जाने वाले संभावित प्रश्नों तथा उनसे संबंधित सभी विषयो पर चर्चा की। श्री चतुर्वेदी ने निर्देश दिये कि सभी प्रश्नों का उत्तर यथा समय अनुमोदन करवाकर प्रस्तुत करें तथा समय पूर्व जिलो एवं ब्लॉक्स से अपेक्षित सूचनाएं प्राप्त कर लें। प्रश्न से संबंधित अनुपूरक सामग्री तैयार रखें तथा यथा समय उपलब्ध कराये।

उन्होंने मदरसा शिक्षा सहयोगियों की भर्ती के बारे में चर्चा की तथा भर्ती से संबंधित सभी विषयों पर बात कर विश्लेषण करने की आवश्यकता बताई।

श्री चतुर्वेदी ने राजस्थान मदरसा बोर्ड का गठन केवल एक आदेश से होना पर्याप्त नहीं बताया इसके लिये एक अधिनियम के निर्माण की आवश्यकता बताई और सचिव मदरसा बोर्ड को जल्द इस अधिनियम का एक प्रारूप तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश प्रदान किया।

श्री चतुर्वेदी ने अन्य योजनाओं यथा मल्टी सेक्टोरल डवलपमेंट प्रोग्राम तथा छात्रवृति एवं मदरसा शिक्षा सहयोगियों के पदस्थापन, मानदेय एवं मदरसो को दी जाने वाली अन्य सुविधाओं पर भी समीक्षा की। बैठक में उन्होंने मुस्तेदी से तथा सुचारू रूप से अल्पसंख्यक कल्याण के लिए कार्य करने के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये।

मदरसा शिक्षा सहायक भर्ती पर अतिरिक्त मुख्य सचिव, अल्पसंख्यक मामलात विभाग ने बताया कि इसकी समीक्षा की जा रही है तथा शिक्षा सहायक द्वारा किये जाने वाले कार्यो को तय किया जाना आवश्यक है। श्री चतुर्वेदी ने इस संबंध में जल्द चर्चा कर वस्तु स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिये।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply