• August 3, 2016

बच्चों के सर्वांगीण विकास में सजग है बाल गृह : डा.बांगड़

बच्चों के सर्वांगीण विकास में सजग है बाल गृह : डा.बांगड़
बहादुरगढ़———–अतिरिक्त उपायुक्त डा.नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रशासनिक स्तर पर बेहतर व्यवस्था की गई है और बच्चों की जरूरत के अनुरूप सुविधाएं समय-समय पर प्रदान की जा रही हैं। वे मंगलवार को बहादुरगढ़ सैक्टर 6 स्थित बाल गृह व डे-केयर होम का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने उपस्थित बच्चों से मिल रही सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। साथ ही बच्चों के संग दोपहर का भोजन भी लिया।
02 ADC @ Bhg. (1)
अतिरिक्त उपायुक्त डा.बांगड़ ने कहा कि झज्जर जिला बाल कल्याण परिषद् के तत्वावधान में चल रहे बाल गृह में रहने वाले बच्चों को हर संभव सुविधा प्रदान हो इसके लिए नियमित मोनिटरिंग भी की जाती है। उन्होंने बताया कि सामाजिक संगठनों की भी बाल गृह मेें सक्रिय भागीदारी रहे इसके लिए उन्हें प्रेरित किया जाता है। उन्होंने बच्चों से बातचीत करते हुए कहा कि बाल गृह में जहां उन्हें बेहतर माहौल प्रदान किया जा रहा है वहीं शिक्षित करते हुए उन्हें सभ्य नागरिक बनाने में भी महत्ती भूमिका है। ऐसे में बच्चे इन सुविधाओं का लाभ उठाते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन बेहतर ढंग से कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि परोपकार की भावना से किया गया कार्य निश्चित तौर पर आत्मिक संतुष्टि देता है, ऐसे में बाल गृह में रहने वाले बच्चों के विकास के लिए सामाजिक संगठनों द्वारा सहयोग एक सकारात्मक पहलु है। प्रशासनिक स्तर पर भी बच्चों के रहन-सहन व खानपान में कोई व्यवधान न रहे इसके लिए पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। डा.बांगड़ ने बच्चों के साथ भोजन करते हुए उन्हें मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश संबंधित कर्मियों को दिए।

Related post

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के प्रयास

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के…

PIB Delhi ——- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की क्षमताओं में वृद्धि के लिए अधिकार प्राप्त समिति…
राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

PIB Delhi—-_— केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गोवा के…
मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…

Leave a Reply