महानदी मुद्दे के समाधान के लिए ओडिशा और छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक

महानदी मुद्दे के समाधान के लिए ओडिशा और छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक
पेसूका ———-  केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा जीर्णोद्धार मंत्रालय ने कल नई दिल्ली में ओडिशा और छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई ताकि महानदी थाले में विभिन्न जल संसाधन मुद्दों/परियोजनाओं पर विचार किया जा सके। यह बैठक जल संसाधन, नदी विकास और गंगा जीर्णोद्धार मंत्री सुश्री उमा भारती द्वारा 26 जुलाई, 2016 को संसद में दिए गए आश्वासन के अनुपालन में बुलाई गयी थी। 

ओडिशा के मुख्य सचिव ने बैठक में कहा कि महानदी राज्य की जीवन रेखा है और इस क्षेत्र के विकास के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इसलिए यह जरूरी है कि दो पड़ोसी प्रदेशों को किसी भी राज्य द्वारा शुरू की जल संसाधन परियोजनाओं की पूरी जानकारी हो। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गयी कुछ जल संसाधन परियोजनाओं का उदाहरण दिया, जिनमें विस्तृत परियोजना रिपोर्टें ओडिशा सरकार से साथ साझा नहीं की गयी।

यह निर्णय किया गया कि केंद्रीय जल आयोग हमेशा यह सुनिश्चित करेगा कि महानदी थाले से संबंधित परियोजनाओं के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्टें एक दूसरे राज्य के साथ अवश्य साझा की जाएं। यह महसूस किया गया कि भरोसेमंद जानकारी साझा न करने से अनेक मुद्दे पैदा हुए हैं और उन्होंने भावोत्तेजक रूप धारण किया है। एक उदाहण देते हुए बताया गया कि अरपा-भैसाझाड़ परियोजना के कार्यान्वयन से मानसून-इतर अवधि में हीराकुण्ड बांध में जल उपलब्धता पर्याप्त नहीं थी।

ओडिशा सरकार ने इच्छा जाहिर की कि अरपा नदी से संबंधित सभी परियोजनाओं की जानकारी उसे दी जाए। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव ने आश्वासन दिया कि अपेक्षित जानकारी एक पखवाड़े में छत्तीसगढ़ सरकार को दे दी जाएगी। केन्द्रीय जल आयोग को भी सलाह दी गयी कि वह एक उपलब्ध जानकारी ओडिशा सरकार को भी साझा करे।

बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा जीर्णोद्धार मंत्रालय में विशेष कार्याधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह ने की। इसमें मंत्रालय और केंद्रीय जल आयोग के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply