बंधुआ मजदूर : 20 रूपये की दैनिक देहाडी पर 12 घंटे काम

बंधुआ मजदूर : 20 रूपये की दैनिक देहाडी पर 12 घंटे काम

imagesतमिलनाडु : जिला तिरुवल्लुर : मजदूर पलायन से सम्बंधित स्वयंसेवी संस्था इंटरनेशनल जस्टिस मिशन के रिपोर्ट पर शनिवार को जिला प्रशासन राजस्व अधिकारी एस0 जयनचन्द्रन ने ईंट भट्ठा पर छापामारी कर ओडिसा के 328 बंधुआ मजदूरों और 106 बच्चों  को मुक्त किया है । आरोप है की 20 रूपये की दैनिक देहाडी पर 12 घंटे काम करवाया जाता था।

जिला प्रशासन ने प्रत्येक को 1000 – 1000 रूपये देकर दक्षिण रेलवे से अतिरिक्त – तीन बोगी लगा कर उसे घर भेजने का आग्रह किया है।

बंधुआ मजदूर के अनुसार तिरुवल्लुर जिला के पुढुकुप्पम में निर्माण कार्य के लिए उनलोगो से वादा किया गया की प्रतिदिन 350 – 400 रूपये देहाड़ी दिया जाएगा। लेकिन हम लोगों को 12 घंटे में 20 रुप्ये दैनिक देहाड़ी दिया जाता है। आधारभूत भोजन और न ही शौचालय की व्यवस्था है।

 प्रशासन द्वारा केश दर्ज किये जाने पर ईंट भट्ठा के मालिक फरार हो गया है ।

(हिंदी अंश, दि एशियन ऐज )

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply