- April 14, 2018
बंधवाड़ी में कचरे से बिजली बनाने का संयंत्र
चंडीगढ़——— – हरियाणा के जिला गुरुग्राम के गांव बंधवाड़ी में 502 करोड़ रुपये की लागत से कचरे से बिजली बनाने का संयंत्र स्थापित किया जाएगा, जिसकी आधारशिला आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने रखी।
यह संयंत्र अगस्त, 2019 तक बनकर तैयार होगा और इससे 25 मेगावाट बिजली तैयार की जाएगी। इसके साथ, मुख्यमंत्री ने आज गांव बंधवाड़ी को कई सौगातें दी, जिनमें गांव बंधवाड़ी वासियों का अगले पांच साल तक गृहकर माफ, उनके घरेलु बिजली का आधा खर्च नगर निगम वहन करेगा तथा सैक्टर-58 से गांव बालियावास तक सडक़ का निर्माण शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बंधवाड़ी गांव के निकट कचरे से बिजली बनाने का सयंत्र राष्ट्रीय ग्रीन ट्राईब्यूनल की शर्तों को पूरा करते हुए लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सयंत्र को लेकर कल उनसे बंधवाड़ी गांव के लोग मिले थे जिसके बाद उन्होंने इस विषय पर विचार किया।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सयंत्र के बारे में अध्ययन करने के लिए उस क्षेत्र के नगर निगम पार्षद महेश दायमा के साथ गांव बंधवाड़ी के दो शिक्षित व्यक्तियों को चीन के दौरे पर भेजा जाएगा। उनके आने के बाद ही इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह सयंत्र लगभग 502 करोड़ रूपए की लागत से बनेगा और अगस्त 2019 तक बनकर तैयार होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां पर लीचेट ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है ताकि भूमिगत जल दूषित ना हो और यह ट्रीटमेंट प्लांट इस माह के अंत तक चालू हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस सयंत्र से 25 मेगावाट बिजली बनेगी। उन्होंने स्मरण करवाया कि 2 अक्तुबर 2014 को प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की गई थी और उसके बाद हरियाणा में स्वच्छ भारत-स्वच्छ हरियाणा अभियान शुरू किया गया जिसके तहत प्रदेश के सभी शहर व गांव खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ)हो चुके हैं। अब ओडीएफ से ओडीएफ प्लस की ओर अग्रसर हैं।