• April 8, 2019

फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक

फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक

पटना —— आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पाटलिपुत्रा लोकसभा क्षेत्र से एन.डी.ए के प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में आज पूर्व मंत्री सह फुलवारी विधायक श्याम रजक नें अपने आवास पर फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन करवाया।

इस दौरान सैकड़ों की संख्या में फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता मौजूदा रहे। सबों नें पाटलिपुत्रा के सांसद व प्रत्याशी रामकृपाल यादव से सीधा संवाद किया तथा आगमी चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को विजय बननें के लिए सबों नें प्राण लिया।

श्री श्याम रजक नें अपने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सभी को हमारे पाटलिपुत्रा लोकसभा क्षेत्र से एन.डी.ए के रामकृपाल यादव भाई को जिताने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। सभी कार्यकर्ता भाई जनता को नीतीश कुमार तथा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे विकास के बारे में जागरूक करें।

उन्होंने कहा की हम अपने काम के आधार पर बिहार की जनता से वोट मांग रहे हैं। श्री रामकृपाल यादव जी नें पाटलिपुत्रा के विकास में हर संभव कदम उठाया है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार में जब तालमेल अच्छा रहता है तो विकास का काम तेजी से होता है। हमारा अनुभव है कि पिछले दिनों केंद्र से बिहार सरकार को काफी सहयोग मिला पुरानी योजनाओं में गति आई और नई योजनाएं शुरू की गई। अगर केंद्र में दोबारा एनडीए सरकार बनती है तो बिहार तरक्की की राह पर और आगे बढ़ेगा।

रामकृपाल यादव नें कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास को नई दिशा मिली है। आप सभी कार्यकर्ताओं के समर्थन के लिए धन्यावाद। पाटलिपुत्रा लोकसभा क्षेत्र में एनडीए को जिताने के लिए आप सभी मेरा साथ दें। आप सभी का प्यार और सहियोग मिलता आया है, आगे भी इसे बरकरार रखें।

इस बैठक में श्याम रजक, रामकृपाल यादव, बाल्मीकि सिंह, निहोरा यादव, अंजुम आरा सहित फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

श्याम रजक(विधायक)
188, फुलवारी शरीफ पटना
राष्ट्रीय महासचिव , जेडीयू

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply