• November 4, 2015

फसली सहकारी ऋण वितरण व्यवस्था में आमूलचूल बदलाव की तैयारी -सहकारिता मंंत्री

फसली सहकारी ऋण वितरण व्यवस्था में आमूलचूल बदलाव की तैयारी -सहकारिता मंंत्री

जयपुर – सहकारिता मंत्री श्री अजय सिंह किलक ने कहा है कि सहकारिता विभाग अल्पकालीन फसली सहकारी ऋण वितरण व्यवस्था में आमूलचूल बदलाव लाते हुए ऋण चाहने वाले सभी सदस्य काश्तकारों को फसली सहकारी ऋण उपलब्ध कराने की कार्ययोजना तैयार कर रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में समय पर ऋण चुकाने वाले काश्तकारों को ब्याज मुक्त फसली सहकारी ऋण वितरित किए जा रहे हैं।
सहकारिता मंत्री श्री किलक बुधवार को सचिवालय में प्रमुख शासन सचिव सहकारिता श्री दीपक उप्रेती, रजिस्ट्रार डॉ. आर. वेंकटेश्वरन व विभाग और अपेक्स बैंक के अधिकारियों के साथ फसली ऋण व्यवस्था से सभी पात्र इच्छुक काश्तकार सदस्यों को जोडऩे पर विचार विमर्श कर रहे थे। उन्होंने बताया कि अभी राज्य में आधे से भी कम सदस्यों को ही ऋण सुविधा मिल पा रही है। इस वर्ष अभी तक 24 लाख काश्तकार सदस्यों को ही ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक मोटे अनुमान के अनुसार ग्राम सेवा सहकारी समितियों के 50 लाख से अधिक सदस्य है। उन्होंने कहा कि आरंभ में भले ही ऋण राशि कम हो पर मांग करने वाले सभी सदस्यों को ऋण व्यवस्था से जोडऩा हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी हम 20 प्रतिशत नए सदस्यों को फसली सहकारी ऋण वितरण व्यवस्था से जोडने के लक्ष्य को लेकर चल रहे हैं और ढ़ाई लाख नए काश्तकारों को इस व्यवस्था से जोड़ा जा चुका है।
श्री किलक ने बताया कि फसली ऋण वितरण व्यवस्था को पारदर्शी व आसान बनाने की दिशा में भी तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं। हमारा प्रयास है कि ऋण राशि सीधे ऋणी काश्तकार के खाते में चली जाए ताकि काश्तकारों को समिति या बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़े। उन्होंने बताया कि यह सब युद्घ स्तर पर प्रयास करते हुए सहकारी बैंकों को कोर बैंकिंग प्लेटफार्म पर लाने से ही संभव हो पा रहा है।
प्रमुख शासन सचिव सहकारिता श्री दीपक उप्रेती और रजिस्ट्रार डॉ. आर. वेंकटेश्वरन ने बताया कि सभी इच्छुक काश्तकारों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराने की योजना को जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पूरी ऋण प्रक्रिया को ही आसान और किसानोन्मुखी बनाया जा रहा है ताकि ग्राम सेवा सहकारी समिति के सदस्य किसानों को ऋण व अन्य सुविधाएं पारदर्शी तरीके से आसानी से प्राप्त हो सके।
बैठक में अतिरिक्त रजिस्ट्रार बैंकिंग श्री विधाधर गोदारा, महाप्रबंधक अपेक्स बैंक श्री सुरेन्द्र सिंह पूनिया, श्री सी.एम. भारद्वाज, संयुक्त रजिस्ट्रार बैंकिंग श्री के.एन. शर्मा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply