• November 4, 2021

प्लास्टिक के कचरे से ‘पेट्रोल’—मंत्री रामसूरत राय

प्लास्टिक के कचरे से  ‘पेट्रोल’—मंत्री रामसूरत राय

मुजफ्फरपुर——- प्लास्टिक के कचरे से ‘पेट्रोल’ निकालने का प्लांट का उदघाटन. मुजफ्फरपुर जिले में 6 रुपये के प्लास्टिक कचसे से 70 रुपये का पेट्रोल-डीजल का उत्पाद शुरू. राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने मुजफ्फरपुर के कुढ़नी के खरौना में प्लास्टिक कचरा से पेट्रोल डीजल बनाने वाली इकाई का उद्घाटन किया.

उत्पाद इकाई में प्रतिदिन 200 किलो प्लास्टिक कचरा से 150 लीटर डीजल और 130 लीटर पेट्रोल तैयार होगा. यह इकाई नगर निगम से 6 रुपये प्रति किलो की दर से प्लास्टिक कचरा की खरीद करेगी.

इकाई संचालक आशुतोष मंगलम ने मीडिया से कहा कि इस तकनीक का देहरादून स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम में ट्रायल हो चुका है.

इस तकनीक के तहत सबसे पहले कचरा को ब्यूटेन में परिवर्तित किया जाएगा.

प्रोसेस के बाद ब्यूटेन को आइसोऑक्टेन में बदला जाएगा.

अलग-अलग प्रेशर तापमान से आइसोऑक्टेन को डीजल और पेट्रोल में परिवर्तित किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि 400 डिग्री सेल्सियस तापमान पर डीजल और 800 डिग्री सेल्सियस तापमान पर पेट्रोल का उत्पादन होगा. इस पूरी प्रक्रिया में 8 घंटे तक का समय लगता है.

उन्होंने कहा कि उत्पादित पेट्रोल 70 रुपये प्रति लीटर की दर से बेची जायेगी.

उद्घाटन के दिन इस प्लांट में 40 किलो प्लास्टिक से 37 लीटर डीजल तैयार की गयी. इस मौके पर मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि इस इकाई से कचरा प्रबंधन में मदद मिलेगी. प्लास्टिक कचरा का सबसे बेहतर इस्तेमाल हो सकेगा.

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply