प्रैस अधिमान्यता कार्ड के नियमों का सरलीकरण

प्रैस अधिमान्यता कार्ड के नियमों का सरलीकरण

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पत्रकारों को जारी किये जाने वाले अधिमान्यता कार्ड के नियमों का सरलीकरण होगा। श्री चौहान आज विदिशा के प्रेस क्लब में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।

श्री चौहान ने पत्रकारों को आवासीय भूमि उपलब्ध करवाये जाने और निजी बस में रियायत देने के संबंध में परीक्षण के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को पत्रकार भवन का जीर्णोद्धार करवाये जाने के प्रति आश्वस्त किया।

कार्यक्रम में राजस्व एवं प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर सहित अनेक पत्रकार मौजूद थे। इसके पूर्व पत्रकार श्री अशोक श्रीवास्तव और प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अमित श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उन्होंने पत्रकारों के हितों से संबंधित ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को सौंपा।

विदिशा के विकास को देखने आयें लोग

रामद्वारा स्थित रेडियो मन के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेरी मन की इच्छा है कि विदिशा के विकास को देखने अन्य लोग भी आयें। मुख्यमंत्री ने रेडियो मन पर अपने संदेश को रिकार्ड करवाया। संदेश में उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपने और आस-पड़ोस के बच्चों को स्कूल जरूर भिजवायें।

श्री चौहान ने सभी से ‘स्कूल चलें हम” अभियान का सहभागी बनने की अपील की। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह के अलावा सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विधायकद्वय सर्वश्री कल्याण सिंह ठाकुर एवं सूर्य प्रकाश मीणा आदि उपस्थित थे।

प्रलय श्रीवास्तव

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply