• October 11, 2018

प्रिंटिंग प्रेस की आड़ में डॉक्टर के मकान में नशीली दवा का कारोबार

प्रिंटिंग प्रेस की आड़ में  डॉक्टर के मकान में नशीली दवा का कारोबार

पटना – शहर के लाइन बाजार के बिहार टॉकिज रोड के एक डॉक्टर के मकान से 3200 बोतल एसकफ नामक प्रतिबंधित कफ सिरप पुलिस ने जब्त किया है।

पुलिस ने सप्लायर व मरंगा बिन्द टोली के अमर कुमार चौधरी को लोडेड देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से 80 हजार रुपये भी बरामद हुए। एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अमर मूलत: अररिया के पलासी के हसनपुर गांव का रहनेवाला है। प्रिंटिंग प्रेस की आड़ में बिहार टॉकिज रोड के डॉ. राजीव रंजन के मकान में बनी दुकान में वह नशीली दवा का कारोबार करा रहा था।

झारखंड से नशीली दवा की खेप लाकर उसे मांग के अनुरूप सीमांचल के विभिन्न इलाकों में आपूर्ति करता था। यह सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई की गई। पुलिस ने 3200 बोतल कफ सिरप, 80 हजार नकद, एक देसी पिस्तौल, दो मैगजीन, तीन जिन्दा गोली, एक बुलेट मोटरसाइकिल, दो मोबाइल जब्त किए।

एसपी ने बताया कि पूछताछ में उसने गिरोह के बारे में राज उगले हैं। उस दिशा में पुलिस आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिस डॉक्टर के मकान से प्रतिबंधित दवा जब्त हुई है, उस डॉक्टर का भी पुलिस सत्यापन करेगी।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply