• July 25, 2018

प्राकृतिक आपदा से बचाव की जानकारियां प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के साथ सोेशल मीडिया पर भी दें – मुख्य सचिव

प्राकृतिक आपदा से बचाव की जानकारियां प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के साथ सोेशल मीडिया पर भी दें – मुख्य सचिव

जयपुर———- मुख्य सचिव श्री डी.बी. गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से बचाव की जानकारियां प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के साथ-साथ सोेशल मीडिया पर भी देनी चाहिए ताकि प्राकृतिक आपदाओं से बचाव की जानकारी आमजन को सुलभ हो और जन एवं धन की कम से कम हानी हो।

बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारी बारिश की चेतावनी, आकाशीय बिजली गिरने एवं बाढ़ की स्थिति के साथ-साथ सर्दी के मौसम में पाले से अपनी फसलों को सुरक्षित बचाने की जानकारी आपदा विभाग द्वारा समय-समय पर सोशल मीडिया के माध्यम द्वारा भी देनी चाहिए।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अतिवृष्टि या अनावृष्टि से पीड़ित किसान को उसकी क्षतिग्रस्त फसल का सही समय पर उचित मुआवजा दिलाना हमारा पहला प्रयास होना चाहिए।

आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के सचिव श्री हेमन्त गेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी संभाग मुख्यालयों सहित अन्य नागरिक सुरक्षा जिलों मेें प्राकृतिक आपदा से बचाव की पुख्ता व्यवस्था के तहत 48 रबर इनफ्लेटेबल एवं 98 फाइबर नावें क्रय की गई हैं।

उन्होंने बताया कि अब तेज आंधी, अंधड़ तूफान को भी राज्य की विशेष प्राकृतिक आपदा के रूप में अधिसूचित किया गया है।

बैठक में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री मुकेश शर्मा, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री शैलेन्द्र अग्रवाल एवं कृषि विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती नील कमल दरबारी, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply