राजस्थान June 10, 2016 प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शुभारंभ shailesh October 12, 2012 जयपुर——————– प्रदेश में मातृ व शिशु मृत्युदर में कमी लाने एवं मातृत्व सेवाओं में सुदढ़ीकरण हेतु गुरुवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का शुभारंभ किया गया। प्रदेशभर में जनप्रतिनिधियों एवं पंचायतराज प्रतिनिधियों के सानिध्य प्रारम्भ हुए इस अभियान के तहत प्रत्येक माह की 9 तारीख को सभी जिला अस्पतालों से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस आयोजित किये गये एवं गर्भवती महिलाओं को चिकित्सकों व स्त्रीरोग विशेषज्ञों की देखरेख में प्रसवपूर्व स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श की निःशुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई गयी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक माह की 9 तारीख को सभी जिला अस्पतालों से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस आयोजित किये जायेंगेे एवं गर्भवती महिलाओं को चिकित्सकों व स्त्रीरोग विशेषज्ञों की देखरेख में प्रसवपूर्व स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श की निःशुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई जायेगी। श्री राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में सुरक्षित मातृत्व के लिये प्रारम्भ की गयी विभिन्न नवाचार गतिविधियों सहित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान के आयोजन से गर्भावस्था एवं प्रसव के दौरान विशेषरूप से जटिल खतरों वाली संभावित गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबल मिलेगा। प्रत्येक माह के 9 तारीख को समस्त प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा जिला, उपजिला एवं सैटेलाईट अस्पताल गर्मियों में एक अप्रेल से 30 सितम्बर तक में प्रातः 8 से 2 बजे तक एवं सर्दियों में एक अक्टूबर से 31 मार्च तक प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस क्लिनिक संचालित कर सेवाएं सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने बताया कि 9 तारीख को रविवार होने अथवा राजकीय अवकाश होने की स्थिति में अगले कार्यदिवस को यह दिवस आयोजित किये जायेंगे। मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री नवीन जैन ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रति माह के निर्धारित प्रथम, तृतीय व चतुर्थ शुक्रवार को स्त्रीरोग विशेषज्ञ की देखरेख में सुरक्षित मातृत्व दिवस यथावत् आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रसूति नियोजन दिवस प्रत्येक माह के चतुर्थ गुरूवार को उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर ही पूर्व की भांति आयोजित किये जायेंगे। Share on FacebookTweetFollow usSave