प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1003 करोड़ की 273 परियोजनाएं अनुमोदित

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1003 करोड़ की 273 परियोजनाएं अनुमोदित

शिमला —————– राज्य सरकार ने 1003 करोड़ की 1613 लम्बी नई सड़कों तथा 14 पुलों की 273 परियोजनाओं के प्र्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की है। इन परियोजनाओं को केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय को भेजा जाएगा।

मुख्य सचिव श्री वी.सी.फारका की अध्यक्षता में आयोजित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की राज्य स्तरीय स्थाई समिति की 13वीं बैठक में इन परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई।

उन्होंने कहा कि सरकार ने सड़कों की नई शैल्फें स्वीकृत की हैं जिनमें प्रथम चरण में नई सड़कों के 211 करोड़ रूपये लागत के 44 प्रस्ताव, चरण-1 व 2 के अन्तर्गत 246 करोड़ की लागत की नई सड़कें, 14 छुटे हुए पुल, 391 करोड़ लागत की चरण-2 के अन्तर्गत नई सड़कें तथा 128 करोड़ लागत की 36 सड़कों के स्तरोन्नयन की स्वीकृति शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं में पहाड़ी राज्यों के लिए संशोधित निधि नीति के अन्तर्गत 90 प्रतिशत राशि केन्द्र जबकि 10 प्रतिशत राशि राज्य वहन करेगा। उन्होंने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर परिवहन सुविधा के लिए गुणवत्तायुक्त सड़कों के निर्माण पर बल दिया।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (लोक निर्माण) श्री नरेन्द्र चौहान ने राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत गत 16 वर्षो के दौरान हासिल उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 3902 पात्र बस्तियों को जोड़ने के लिए 16474 किलोमीटर सड़कें स्वीकृत की हैं।

इनमें से हि.प्र.लोक निर्माण विभाग ने 12392 किलोमीटर सड़कें पूरी कर 3522 बस्तियों को सड़क सुविधा प्रदान कर 75 प्रतिशत भौतिक और 58 वित्तीय उपलब्धि हासिल की है।

उन्होंने कहा कि गत वित्त वर्ष के दौरान विभाग ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत दो चरणों में 1710 करोड़ रूपये के 520 प्रस्ताव स्वीकृत किए थे जबकि चालू वित्त वर्ष के दौरान अभी तक इस योजना के अन्तर्गत 23 करोड़ रूपये व्यय किए जा चुके हैं ओैर मार्च 2018 के अन्त तक 450 करोड़ रूपये खर्च करने की योजना है।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply