- May 14, 2016
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 2352 करोड़ खर्चः मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 163 सड़कों तथा 27 पुलों के निर्माण के लिए चालू वित्त वर्ष के दौरान 649 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें 1165 किलोमीटर लम्बी सड़कों का निर्माण कर 45 बस्तियों को लाभान्वित किया जाएगा।
श्री वीरभद्र सिंह ने लोक निर्माण विभाग को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए ताकि वर्ष 2019 तक पात्र बस्तियों को इसके अन्तर्गत शामिल किया जा सके। उन्होंने संबंधित जिला प्रशासन तथा निर्वाचित प्रतिनिधियों को सड़कों के तीव्र निर्माण के लिए लाभार्थियों से सम्पर्क करके उन्हें स्वेच्छा से भूमि दान करने के लिए प्रेरित करने को कहा।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से वन संरक्षण अधिनियम तथा वन अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत नई विस्तृत परियोजना रिपोर्टों (डीपीआर) को स्वीकृत करवाने को कहा।