प्रदेश में 46 हजार से अधिक बुनकरों को मिल रहा नियमित रोजगार

प्रदेश में 46 हजार से अधिक बुनकरों को मिल रहा नियमित रोजगार

रायपुर- हाथकरघा बुनकरों को उनके उत्पादन के लिए बेहतर बाजार दिलाने के अनेक उपाय  राज्य शासन द्वारा किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के सरकारी कार्यालयों में लगने वाले कपड़ों की खरीदी बुनकरों की सहकारी समितियों से की जा रही है। यह खरीदी छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ के माध्यम से हो रही है, जिसे इसके लिए नोडल एजेंसी बनाया है।

ग्रामोद्योग विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में माह जुलाई तक विभिन्न विभागों को 78 करोड़ 23 लाख रूपए के कपड़ों की पूर्ति की जा चुकी है। इस वर्ष विभिन्न विभागों से अब तक 149 करोड़ 14 लाख रूपए का क्रय आदेश प्राप्त हुआ है। इसके विरूद्ध 78 करोड़ 23 लाख रूपए का कपड़ा प्रदाय किया जा चुका है। अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहत प्रदेश के हाथकरघा बुनकरों को नियमित रूप से रोजगार मिल रहा है।

वर्तमान में राज्य में 46 हजार से अधिक बुनकर हाथकरघा कपड़ों की बुनाई में संलग्न है। शासकीय वस्त्र प्रदाय योजना के तहत स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सर्व शिक्षा अभियान और राजीवगांधी शिक्षा मिशन के स्कूलों के लिए भी हाथकरघा कपड़ों की खरीदी की जा रही है। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास, गृह (पुलिस), होमगार्ड, जेल सहित अन्य विभागों को कम्बल, दरी, चादर, गणवेश, मच्छरदानी, टाटपट्टी, गाज बैण्डेज आदि की पूर्ति की जा रही है।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply