पैथोलाॅजिस्ट का रिपोर्ट:: एक रिपोर्टमें 8.1 तो दूसरी में 13.2 निकला हीमोग्लोबिन

पैथोलाॅजिस्ट का रिपोर्ट::  एक  रिपोर्टमें 8.1 तो दूसरी में 13.2 निकला हीमोग्लोबिन

फिरोजाबाद (विकासपालिवाल) –  शहर में जिस तरह से पैथोलाॅजी संचालक लापरवाही बरत रहे हैं, उससे उन्हें तो कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन उनकी लापरवाही अर्थात एक गलत रिपोर्ट से किसी की मानसिक स्थिति कितना बदल जाती है, इसका अंदाजा शायद उन्हें नहीं है।

कुछ ऐसा ही हुआ शहर में उस एक मरीज के साथ, जिसने पहले एक पैथोलाॅजी पर अपना ब्लड टेस्ट कराया तो वहां कुछ और परिणाम निकला, जब एक दिन बाद दूसरी जगह कराया तो वहां कुछ और। इस तरह से वह हैरत में पड़ गया। फिलहाल इस संबंध में उसने चिकित्सक को अवगत करा दिया है।

तिलक नगर निवासी एक सख्स ने अपना स्वास्थ्य बिगड़ने पर दो मई को नगर के ट्रामा सेंटर स्थित श्रीमती कान्ती देवी माहेश्वरी मैमोरियल पैथोलाॅजी में अपना ब्लड टेस्ट चिकित्सक के परामर्शानुसार करवाया। जहां उनकी ब्लड रिपोर्ट में हीमोग्लोबिन की मात्रा 8.1 बतायी गयी। इससे वे काफी चिंतित होने लगे।

ब्लड टेस्ट रिपोर्ट से संतुष्ट न होते हुये उन्होंने पुनः हनुमान रोड स्थित माॅडर्न पैथाॅलाॅजी पर अपना ब्लड टेस्ट कराया। जहां उनका हीमोग्लोबिन 13.2 बताया गया। दोनों ही रिपोर्ट में काफी अंतर निकला। इससे वे हैरत में पड़ गये। पहले वाली रिपोर्ट को ट्रामा सेंटर लेकर गये और पैथाॅलाॅजी संचालक को बताया तो उसने अभद्रता का परिचय देते हुये बात नहीं सुनी, जब गंभीरता दिखायी गयी तो पुनः ब्लड टेस्ट किया गया, तो सब दूसरी वाली रिपोर्ट से मिलता मिला।

इससे हताश होकर उन्होंने इसे काफी गलत बताया। वहीं इस मामले पर अखिल भारतीय माथुर वैश्य एकता परिषद के अध्यक्ष एवं उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री अमित गुप्ता ने कहा कि यह वाकई मरीजों के साथ बहुत ही गलत और लापरवाही पूर्ण रवैया है। इस तरह से झूठी रिपोर्ट पर मरीज के साथ क्या क्या हो सकता है, इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता।

Related post

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के प्रयास

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के…

PIB Delhi ——- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की क्षमताओं में वृद्धि के लिए अधिकार प्राप्त समिति…
राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

PIB Delhi—-_— केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गोवा के…
मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…

Leave a Reply