• December 8, 2017

पेयजल आपूर्ति का स्थाई समाधान जसौर खेड़ी बूस्टर– विधायक नरेश कौशिक

पेयजल आपूर्ति का स्थाई समाधान  जसौर खेड़ी बूस्टर– विधायक नरेश कौशिक

बहादुरगढ़, 8 दिसंबर—लंबे समय से पेयजल आपूर्ति को लेकर परेशानी झेल रहे हलके के सोनीपत रोड स्थित आधा दर्जन गांवों को लाभांवित करने की सार्थक पहल भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुई है।

विधायक नरेश कौशिक ने ग्रामीणों की समस्या को समझते हुए नई परियोजना को मूर्त रूप दिया और अधिकारियों के साथ तालमेल करते हुए पेयजल आपूर्ति में बाधक बनी बिजली आपूर्ति के समाधान के लिए जसौर खेड़ी स्थित जनस्वास्थ्य विभाग के बूस्टर को स्पेशल बिजली के अलग फीडर से जोडऩे का सराहनीय कार्य करवाया। इस नई योजना के क्रियांवयन पर करीब 22 लाख रूपए की लागत आई है।

विधायक नरेश कौशिक रविवार, 10 दिसंबर को गांव जसौर खेड़ी स्थित जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के रा वाटर बूस्टर पंप से विधिवत रूप से इस समस्या के स्थाई समाधान की पहल करेंगे। विधायक प्रवक्ता विनोद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक कौशिक रविवार की सुबह 11 बजे गांव जसौर खेड़ी स्थित बूस्टर पंप को 11 केवी लाइन से अलग फीडर के साथ जोड़े जाने के साथ ही 24 घंटे बिजली की उपलब्धता होने पर हलके के गांव लडरावन, कानौंदा, कुलासी, खैरपुर, मुकंदपुर व बामनौली स्थित जलघरों में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति की शुरूआत प्रक्रिया का विधिवत रूप से शुभारंभ करेंगे।

इस प्रक्रिया के शुभारंभ होने के साथ ही हलके के इन गांवों में वर्षों से पेयजल आपूर्ति न मिलने के कारण हो रही परेशानी का समाधान होगा और लोगों को पर्याप्त पेयजल मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस नई योजना से हलके के इन गांवों में खुशी का माहौल है और रविवार को उक्त गांवों के लोगों की मौजूदगी में इस योजना पर काम शुरू होगा।

24 घंटे बूस्टर पंप पर बिजली की उपलब्धता के चलते निर्बाध रूप इन गांवों में पेयजल आपूर्ति मुहैया होगी।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply