• September 9, 2015

पेट्रोलियम सेक्टर के 9 एमओयू पर हस्ताक्षर

पेट्रोलियम सेक्टर के 9 एमओयू पर हस्ताक्षर

जयपुर – मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे एवं केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान की उपस्थिति में बुधवार 9 सितम्बर, 2015 को सायं 3 बजे मुख्यमंत्री कार्यालय के कन्वेन्शन हॉल में रिसर्जेन्ट राजस्थान, 2015 के अन्तर्गत पेट्रोलियम सेक्टर के 9 एमओयू पर हस्ताक्षर किये जायेंगे। जिसमें राज्य में 30 हजार 530 करोड़ रुपये का निवेश पेट्रोलियम सेक्टर की विभिन्न गतिविधियों में किया जायेगा।

राज्य सरकार की ओर से खान एवं पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख शासन सचिव, डॉ. अशोक सिंघवी तथा कम्पनियों की ओर से उनके वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किये जायेंगे। एमओयू करने वाली कम्पनियों में जीएसपीएल इण्डिया गैसनेट लिमिटेड – गैस पाईपलाईन परियोजना- निवेश 5 हजार करोड़ रुपये, इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड – पेट्रो उत्पाद विपणन परियोजना – निवेश 2 हजार 300 करोड़ रुपये, गैल इण्डिया लिमिटेड – सीएनजी एवं शहरी गैस वितरण परियोजना – निवेश 3 हजार करोड़ रुपये, ओएनजीसी – अन्वेषण एवं गैस उत्पादन परियोजना – निवेश 500 करोड़ रुपये, ऑयल इण्डिया लिमिटेड – अन्वेषण एवं भारी तेल/ गैस उत्पादन परियोजना – निवेश 500 करोड़ रुपये, कैयर्न इण्डिया लिमिटेड – अन्वेषण एवं खनिज तेल/गैस उत्पादन परियोजना – निवेश 12 हजार 500 करोड़ रुपये, फोकस एनर्जी लिमिटेड – अन्वेषण एवं गैस उत्पादन परियोजना निवेश 500 करोड़ रुपये, दीप इण्डस्ट्रीज लिमिटेड – गैस उत्पादन एवं विपणन परियोजना निवेश 300 करोड़ रुपये एवं राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड – सीएनजी एवं शहरी गैस वितरण परियोजना – निवेश 2 हजार 700 करोड़ रुपये प्रमुख है।

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…

Leave a Reply