पूरे जो किये वादे– दाल वितरण योजना —-पात्र परिवारों को प्रति माह 4 किलोग्राम दाल

पूरे जो किये वादे–  दाल वितरण योजना  —-पात्र परिवारों को प्रति माह 4 किलोग्राम दाल

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा है राज्य सरकार ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत गरीब परिवारों को प्रोटीनयुक्त दाल प्रदाय के वचन-पत्र में किये गये वादे को आज पूरा कर दिया।

श्री तोमर ने ग्वालियर में म.प्र. खाद्य सुरक्षा दाल वितरण योजना का प्रदेशव्यापी शुभारंभ करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 24 हजार 170 राशन दुकानों के माध्यम से एक करोड़ 17 लाख पात्र परिवारों को प्रति माह 4 किलोग्राम के मान से दाल प्रदाय की जाएगी।

मंत्री श्री तोमर ने कहा कि म.प्र. खाद्य सुरक्षा दाल वितरण योजना में शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों से एक किलो प्रति व्यक्ति और 4 किलो प्रति परिवार के हिसाब से दाल प्रदाय की जाएगी। उन्होंने कहा कि चने की दाल 27 रुपए प्रति किलो और मसूर की दाल 24 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्रदाय की जायेगी।

खाद्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश की 75 प्रतिशत आबादी को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से रियायती दर पर राशन मुहैया कराया जा रहा है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार शहरी क्षेत्र की 62.61 प्रतिशत (एक करोड़ 25 लाख 59 हजार 357) जनसंख्या तथा ग्रामीण क्षेत्र में 80.10 प्रतिशत (4 करोड़ 20 लाख 82 हजार 857) जनसंख्या को इस योजना से जोड़ा गया है। इस प्रकार प्रदेश के कुल 75.26 प्रतिशत (5 करोड़ 46 लाख 42 हजार 214) लोग इससे लाभांवित होंगे।

Related post

सुप्रीम कोर्ट में कल फिर गूंजा : बड़ौदा डाइनामाइट केस !

सुप्रीम कोर्ट में कल फिर गूंजा : बड़ौदा डाइनामाइट केस !

के 0 बिक्रम राव ——-  सुप्रीम कोर्ट में कल (8 मई 2024) न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने…
तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में  – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

आम चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में शांतिपूर्ण मतदान मतदान प्रतिशत – रात…
विश्व अस्थमा दिवस 07 मई : : अस्थमा की रोकथाम के लिए बचाव और सतर्कता है जरूरी : विनिता झा

विश्व अस्थमा दिवस 07 मई : : अस्थमा की रोकथाम के लिए बचाव और सतर्कता है जरूरी…

आकांक्षा प्रिया———   निया भर के लोगों में अस्थमा सांस से जुड़ी हुई एक गंभीर समस्या बनी…

Leave a Reply