• June 30, 2016

पीएम मोदी के बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम से अमेरिकन भी प्रभावित:-अतिरिक्त उपायुक्त डॅा. नरहरि बांगड़

पीएम मोदी के बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम से अमेरिकन भी प्रभावित:-अतिरिक्त उपायुक्त डॅा. नरहरि बांगड़
झज्जर,30 जून। अतिरिक्त उपायुक्त डॅा. नरहरि बांगड़ ने वीरवार को डीआरडीए भवन में स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रेरकों लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन खंड झज्जर, बेरी और मातनहेल की ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कार्यरत स्वयं सहायता समूहों की महिला कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। डॅा. बांगड़ ने प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत मार्च 2017 तक खुले में शौच मुक्त जिला बनाने का लक्ष्य है।30 ADC 03
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि योजनाओं व कार्यक्रमों की सफलता सक्रिय जनभागीदारी पर निर्भर करती है। स्चच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच मुक्त की बात आती है तो, महिलाओं की भागीदारी और भी अहम हो जाती है। डॅा. बांगड़ ने कहा कि स्वंय सहायता समूह की महिलाएं समाज में प्रेरक का कार्य करती आ रहीं हैं, खासकर ग्रामीण आंचल में स्वयं सहायता समूह की कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करें कि उनके घर में शौचालय हो ताकि अपने पड़ोसियों और गांव में दूसरे लोगों को शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रशासन स्वच्छता मिशन के तहत नियमानुसार सभी तरह की मदद को तत्पर है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से ही स्वस्थता आती है। माहौल स्वच्छ रहेगा तों बिमारी भी दूर रहेंगी।
डॅा. बांगड़ ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे जिले के सभी गांवों में लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने के लिए 11 लोगों की कमेटी बनाएं । यह कमेटी गांवों में लोगों को खुले में शौच से होने वाली बिमारियों के बारे में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि हमें लोगों की स्वच्छता के प्रति सकारात्मक सोच बनानी होगी तभी अच्छे परिणाम आएंगे। बांगड़ ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं समाज के हित में काफी प्रभावी ढ़ंग से कार्य कर रही हैं। स्वच्छता अभियान में भी इनका सहयोग प्रेरक के रूप में अपेक्षित है।
दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रेरक महिलाओं को गांव में सफाई अभियान चलाने, जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फे री निकालने, स्कूलों में छात्रों को स्वच्छता के लिए पे्ररित करने, खुले में शौच करने वाले लोगों की पहचान कर उनकों घर में शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित करने के बारें विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर में तीन खंडों की लगभग 80 महिलाओं ने भाग लिया। प्रोग्राम अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण उपरांत पे्ररक महिलाओं को ग्रुप बनाकर गांवों में भेजा जाएगा।
शिविर में महिला सशक्तिकरण,बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं के बारें में भी जानकारी दी गई। शिविर में डीडीपीओ विशाल कुमार,कार्यक्रम अधिकारी योगेश पराशर, अजय सैनी, नवीन कुमार, संदीप कुमार, ब्रह्मप्रकाश, मेरी बेटी मेरी शक्ति संस्था से मानशी उपस्थित रहे।
पीएम मोदी के बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम से अमेरिकन भी प्रभावित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरियाणा के शहर पानीपत से राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किए गए बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम से अमेरिकन महिलाएं भी प्रभावित हुई हैं। डीआरडीए सभागार में चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में अमेरिकी महिला एलिजाबेथ बेन ने भी भाग लिया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली।
अमेरिकी महिला एलिजाबेथ बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम से प्रभावित होकर एक भारतीय गैर सरकारी संगठन मेरी बेटी मेरी मेरी शक्ति जुड़ गईं और कार्यक्रम के क्रियान्वयन की गहनता से अध्ययन कर रही हैं। एलिजाबेथ बेेन ने अतिरिक्त उपायुक्त डॅा. नरहरि बांगड को बताया कि पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण के बारे में अद्भुत पहल शुरू की है। यह कार्यक्रम निश्चिततौर पर भारत में महिलाओं को सशक्त बनाएगा ऐसा उनका विश्वास है।

Related post

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष- युवावस्था: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि कुछ कर…
गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना गुजरात  *”हिंदुत्व की प्रयोगशाला”* । गुजरात पहला राज्य है,…

Leave a Reply