• July 28, 2022

(पीएफआई) के मोहम्मद तौसीफ मिथिलांचल का अध्यक्ष के घर 6 घंटे तक छापेमारी

(पीएफआई) के मोहम्मद तौसीफ मिथिलांचल का अध्यक्ष के घर 6 घंटे तक छापेमारी

मधुबनीः बिहार में राष्‍ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) की छापेमारी लगातार जारी है. गुरुवार सुबह एनआईए की टीम ने मधुबनी के बेनीपट्टी थाना के मकिया गांव में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के मोहम्मद तौसीफ के घर छापेमारी करने पहुंची.

गांव में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए बाजार और मुख्य सड़क पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात थी. तौसीफ के घर लगातार 6 घंटे तक छापेमारी चली. एनआईए ने एक मोबाइल फोन, चार किताब के साथ कुछ पेपर भी अपने साथ ले गई.

एनआईए की छह घंटे चली छापेमारी

मकिया गांव के मो. अब्दुल मन्नान के पुत्र मो. तौसीफ के घर सुबह पहुंचने के बाद पूरे घर को अपने घेरे में ले लिया और घर की सघन तलाशी ली गई. लगभग छह घंटे परिवार के सदस्यों से पूछताछ की है. घर के अंदर कचरे के डब्बा से एक मोबाइल फोन सहित चार पांच किताबें और अन्य कई कागजात एनआईए की टीम अपने साथ ले गयी है.

संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त है तौसीफ

एनआईए के मुताबिक मोहम्मद तौसीफ पीएफआई का मिथिलांचल का अध्यक्ष है. ग्रामीणों का कहना है कि वह अफने घर पर कभी-कभी पीएफआई का झंडा बी लगाता है. एनआईए ने अपनी जांच में उसे संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाया है. तौसीफ के उपर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि पटना के गांधी मैदान में देश विरोधी नारे लगाने के आरोप में वह 2016 में गिरफ्तार भी हुआ था. अभी वह जमानत पर है. सूत्रों की मानें तो वह पीएफआई ग्रुप के लिए मिथिलांचल प्रभारी के रूप में काम करता था.

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply