• March 17, 2018

पिछली सरकारों में जमीनों को अधिग्रहण का धंधा में भी टांके

पिछली सरकारों में जमीनों को अधिग्रहण का धंधा में भी टांके

चंडीगढ़———- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि पिछली सरकारों में राज्य में गलत ढंग से जमीनों का अधिग्रहण किया गया, जिसके परिणाम सामने आ रहे हैं, उन धन्धों के कारण से क्या-क्या तकलीफें हमारे सामने वालों की बढऩे वाली हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ तरह-तरह की बातें पिछली सरकार के बारे में कही जाती रही हैं, लेकिन जब प्रत्यक्ष देखा तो रोहतक की जरूरतों को जितनी गति से पूरा करने की आवश्यकता थी वो कभी नहीं हुई और योजनाएं भी बनी तो जमीनों को अधिग्रहण करना और अधिग्रहण भी सीधे-साधे ढंग से न करना बल्कि उसमें अपने टांके लगाना। केवल रोहतक ही नहीं बल्कि हरियाणा के बहुत शहरों में ये धन्धे किये गए। ’’

मुख्यमंत्री आज रोहतक जिले के पटेल नगर स्थित चिन्योट कालोनी में रेलवे ऐलीवेटिड ट्रैक के शुभारंभ अवसर पर लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले प्रयोग में लाई गई भूमि का ही प्रयोग करके यह प्रोजेक्ट रोहतक की जनता को दिया।

उन्होंने कहा कि रोहतक-हांसी रेलवे लाईन, मेगा फूड पार्क जैसी योजनाएं क्रियान्वित करके रोहतक में विगत तीन साल के दौरान लगभग एक हजार करोड़ रुपये की राशि से विकास कार्य करवाए हैं। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं के लिए धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और ज्यादा से ज्यादा विकास योजनाओं को बढ़ाया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि कम भूमि पर वर्टीकल फैलाव करके आकाश तक योजनाएं क्रियान्वित करके प्रदेश के नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मुहैया करवाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता है। जल संरक्षण एवं पर्यावरण के क्षेत्र में भी अनुकरणीय कार्य करने पर बल दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह ऐलीवेटिड रोहतक शहर के लिए एक नई सौगात है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से कम भूमि का प्रयोग करके ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दिलाने पर जोर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने शहरों के विकास को तवज्जो प्रदान की है ताकि उनमें रहने वाले नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं मिलें और उनका चहुंमुखी एवं सर्वांगीण विकास संभव हो। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान रोहतक के विकास की तस्वीर पेश की जा रही थी, वह आज के समय लोगों को साफ दिखाई दे रही है।

अनेक गांवों के लोगों ने बाईपास रेलवे लाईन के लिए जमीन देने का विरोध किया। इस पर वर्तमान सरकार ने उनकी जमीन अधिग्रहण न करके पहले से प्रयोग में लाई जा रही भूमि का ही प्रयोग करके परियोजनाएं क्रियान्वित करने के लिए रेलवे ऐलीवेटिड की योजना चरितार्थ की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रेलवे लाईन के साथ-साथ बची हुई जमीन पर लगभग 6 किलोमीटर उत्तर से दक्षिण को जोडऩे वाली सडक़ का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने इस सडक़ के निर्माण के लिए 8 करोड़ रूपये की राशि रेलवे बोर्ड को देने की घोषणा भी की। यह सडक़ नए बस स्टैंड को भी जोडऩे का कार्य करेगी।

उन्होंने कहा कि एक सडक़ ऐलीवेटिड ट्रैक के नीचे से बनाई जा रही है। यदि आवश्यकता हुई तो ऐलीवेटिड ट्रैक के ऊपर से भी सडक़ मार्ग का प्रावधान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने नारियल तोडक़र गोहाना-पानीपत रेलवे ऐलीवेटिड ट्रैक का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह ऐलीवेटिड डबल लाईन के लिए बनाया जाएगा ताकि भविष्य में किसी तरह की दिक्कत पेश न आए।

सहकारिता राज्य मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने रेलवे ऐलीवेटिड ट्रैक का शुभारंभ करने पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए इसके नीचे बची हुई जमीन पर सडक़ मार्ग बनाने का अनुरोध किया।

Related post

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष- युवावस्था: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि कुछ कर…
गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना गुजरात  *”हिंदुत्व की प्रयोगशाला”* । गुजरात पहला राज्य है,…
धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…

Leave a Reply