- March 18, 2018
पारितोषिक वितरण समारोह –बेटियां अहम जिम्मेवारी निभा रही हैं : बीरेंद्र सिंह
झज्जर(जनसंपर्क विभाग)—- केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षा और संस्कारों का समावेश भारतीय संस्कृति में समाहित है, ऐसे में हमारी युवा पीढ़ी पूर्णतया शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ देश की प्रगति में अपनी अतुलनीय भूमिका निभा रही है।
बेटों के साथ ही आज बेटियों ने जो मुकाम हासिल किया है वह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय कार्यक्रम का ही सफलतम पहलू है। केंद्रीय मंत्री महाराजा अग्रसेन स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के दीक्षांत एवं पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में आईआरएस अनुराधा मुखर्जी रही जबकि अध्यक्षता राम गोपाल गुप्ता ने की।
समारोह के मुख्यातिथि केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में बेटियों को समाज का गौरव बताया और कहा कि आज हमारी बेटियों ने दुनिया में अपना नाम रोशन किया है।
झज्जर की ही बेटी मनु भाकर ने विश्व शूटिंग चैंपियनशिप में एक साथ दो बार अपने नाम विश्व रिकार्ड कायम करते हुए बेटी मनु ने अलग मुकाम हासिल करते हुए हमें गौरवांवित किया है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा व संस्कारों के आधारभूत बेटियां आज हमें गौरवाविंत करने में अहम जिम्मेवारी निभा रही हैं। उन्होंने छात्राओं से कहा कि आज का यह दिन उनकी जिंदगी के लिए अनमोल पल है।
सकल उत्पादन है इस्पात : इस्पात मंत्री
केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि इस्पात में हम अभी तक नंबर तीन पर हैं किंतु अब जापान के बाद नंबर दो पर जल्द ही इस्पात उद्योग के बलबूते हम खड़े नजर आएंगे।
उन्होंने बताया कि स्टील उत्पादन का अभी तक डेढ़ फीसदी निर्यात होता रहा है जबकि अब हमारा लक्ष्य 4 से 6 फीसदी तक निर्यात करने का है। हमारी सरकार निरंतर निर्यात को बढ़ाने के लिए सार्थक कदम उठा रही है।
अग्रसेन महिला महाविद्यालय के पारितोषिक वितरण समारोह में विशिष्ट अतिथि अनुराधा मुखर्जी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राम गोपाल गुप्ता ने भी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज बेटियां बेटों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।
इस मौके पर महाराजा अग्रसेन एजुकेशन ट्रस्ट के प्रधान महेंद्र बंसल, उप प्रधान अमित सिंघल, महासचिव मोहित गुप्ता एडवोकेट, पूर्व प्रधान महेंद्र गोयल, प्रकाश चंद गर्ग, नपा के वाइस चेयरमैन प्रवीण गर्ग, शीतल कुच्छल, मनीष बंसल, भाजपा नेत्री सुनीता चौहान, सुधीर फौगाट, जगशेर कादियान एडवोकेट, प्रदीप कौशिक, रोटरी क्लब के प्रधान उदयभान पूनिया, राजपाल मोर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व महाविद्यालय की छात्राएं मौजूद रही।