- July 29, 2017
पशु क्रूरता की रोकथाम के लिए सक्रियता से कार्य करे
जयपुर———–अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) डॉ. मोहनलाल यादव ने कहा कि पशु क्रूरता की रोकथाम के लिए सभी सक्रियता से कार्य करे, इस क्षेत्र में कार्यरत संस्थाएं और समिति के सदस्य इसमें अपनी प्रभावी भूमिका निभाएं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री यादव शुक्रवार को कलेक्टे्रट में आयोजित जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पशु क्रूरता को रोकने में सभी सहयोग के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि घायल एवं बीमार पशु-पक्षियों को तुरन्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये ताकि उनके जीवन की रक्षा की जा सके।
बैठक में पशुओं पर तेजाब डालने जैसी क्रूरता करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही खुले कुओं, नालों, नालियों में पशुओं के गिरने की घटना पर उनकोे तुरन्त निकालने की व्यवस्था करने और आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए। इसके अलावा ऎसी घटनाओं की रोकथाम के लिए खुले कुओं को ढ़कने निर्देश दिये।
बैठक में प्लास्टिक से पशुआें को होने वाली हानि के बारे में विद्यालयों में बच्चों को जागरूक करने और इस संबंध में स्कूलाें में पोस्टर बेनर लगाने पर भी चर्चा की गई। पशुओं में होने वाले संक्रमण को रोकने के लिए पशुओं के नियमित टीकाकरण, दवाई खिलाने तथा पशुओं के पीने वाले पानी व नहाने वाले पानी में दवाई मिलाने या इंजेक्शन लगाने के निर्देश दिये ताकि पशुओं के कारण मानव में संक्रमण नहीं हो।
उन्होंने आवारा पशुओं को पकड़ने के साथ ही लालमुखी बन्दरों को भी पकड़ने के निर्देश दिये और खुले में मांस बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने और उन्हें पर्दा लगाने के लिए पाबंद करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. जे.आर. बैरवा, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री मोतीलाल चौधरी, गो सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ. डी.एस भाटिया सहित अन्य विभाग व समिति के सदस्य उपस्थित थे।