पल्स पोलियो अभियान–लक्ष्य 78 हजार 901 बच्चें

पल्स पोलियो अभियान–लक्ष्य 78 हजार 901 बच्चें

बालोद (छत्तीसगढ)– कलेक्टर श्री राजेश सिंह राणा के मार्गदर्षन में जिले में पल्स पोलियो अभियान का द्वितीय चरण दो अप्रैल से चार अप्रैल 2017 तक आयोजित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.पी. सक्सेना ने बताया कि प्रथम दिवस दो अप्रैल को बुथ स्तर पर षून्य से पॉच वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी एवं तीन और चार अप्रैल को कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर भ्रमण कर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जाएगी।

जिले के षुन्य से पॉच वर्ष आयु के अनुमानित लक्ष्य 78 हजार 901 बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जाएगी। डॉ.सक्सेना ने बताया कि जिले में विकासखण्ड स्तर पर अनुमानित लक्ष्य बालोद में 11393, गुरूर में 12591, डौण्डी में 14436, डौण्डीलोहारा में 19450, गुण्डरदेही में 21031 बच्चों को 743 बूथ एवं 2610 स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन एवं अन्य सहयोगी द्वारा पोलियो की दवा पिलायी जाएगी। जिले में 24 जोन एवं 77 सेक्टर और 96 सेक्टर सुपरवाइजर बनाए गए हैं।

सेक्टर स्तर पर चिकित्सा अधिकारी को जोनल अधिकारी बनाया गया है। ट्रांजिट स्थल बस स्टैण्ड और मुख्य चौराहा पर 46 सदस्यी टीम, बाजार स्थल पर 37 स्दस्यी टीम, ईंट भट््ठा निर्माणीन क्षेत्रों और संवेदनशील क्षेत्रों में 25 सदस्य मोबाईल टीम लगाई गई है। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड स्तर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं प्रत्येक विकासखण्ड के निरीक्षण के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।

विकासखण्ड बालोद के लिए जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एस.के.सोनी, डौण्डीलोहारा के लिए जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. रीना लक्ष्मी, डौण्डी के लिए जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.डी.आर.धुर्वे, गुरूर विकासखण्ड के लिए डॉ.आर.आर.माण्डले, गुण्डरदेही विकासखण्ड के लिए जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ.एस.एस.देवदास को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply