पल्स पोलियो अभियान–‘‘दो बूंद जिंदगी की‘‘ :-कलेक्टर श्री समीर विश्नोई

पल्स पोलियो अभियान–‘‘दो बूंद जिंदगी की‘‘ :-कलेक्टर श्री समीर विश्नोई

कोण्डागांव (छत्तीसगढ)——– जिले में सघन पल्स पोलियो अभियान 2017 के तहत् 02 अप्रैल 2017 को विभिन्न पल्स पोलियो बूथों में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी। इस मौके पर कलेक्टर श्री समीर विश्नोई ने कोण्डागांव नगर के कोपाबेड़ा सब सेन्टर में पल्स पोलियो बूथ में शून्य से 5 वर्ष आयु तक के नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। इस दौरान बच्चों के माता-पिता और अभिभावकों द्वारा भी उत्साह के साथ अपने बच्चों को पल्स पोलियो बूथों में ले जाकर पोलियो की दवा पिलायी गई।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.के.कनवर, कार्यक्रम प्रबंधक नीलू घृतलहरे, डॉ. यशवंत ध्रुव, डॉ.आर.के.सिंग, सुनीता सरकार, बीणा तीर्की, कंचन सिंग, महेश आचार्य, एस.के.गाटोड़े सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं विभागीय कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों व कर्मचारियों से कहा कि वे घर-घर जाकर शत प्रतिशत शून्य से पॉच वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाएॅ।

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का प्रथम चरण 29 से 31 जनवरी 2017 तक आयोजित किया गया था। प्रथम दिवस बुथ पर एवं द्वितीय व तृतीय दिवस पर घर-घर भ्रमण कर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जाएगी।

इस प्रकार जिले के पॉच वर्ष से कम उम्र के लगभग 80149 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया जाएगा। इसके लिए जिले में कुल ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र मिलाकर 716 स्थानों पर बूथ बनाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अभियान को सुचारु रुप से संचालन करने हेतु 1460 बूथ टीम सदस्य और 74 पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं।

बैंकुण्ठपुर ‘‘लक्ष्य समाधान का‘‘ शिविर 3 अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है। यह अभियान 20 मई तक चलेगा। कलेक्टर श्री एस.प्रकाश ने बताया कि इस अभियान के सफलता पूर्वक क्रियान्वयन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होने बताया कि प्रत्येक आठ से दस पंचायतों के मध्य ‘‘लक्ष्य समाधान का‘‘ का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रकार जिले में 35 ‘‘लक्ष्य समाधान का‘‘ आयोजन किया जायेगा।

उन्होने बताया कि जिले में 3 अप्रैल को प्रथम ‘‘लक्ष्य समाधान का‘‘ शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस दिन विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत गिरजापुर और विकासखंड सोनहत के ग्राम पंचायत नटवाही में‘‘लक्ष्य समाधान का‘‘ शिविर का आयोजन किया जायेगा।

इसी तरह 6 अप्रैल को विकासखंड खडगवां के ग्राम पंचायत बरदर, 7 अप्रैल को विकासखंड भरतपुर के ग्राम पंचायत कंजिया और विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम पंचायत मनवारी, 12 अप्रैल को विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत बरदिया, 13 अप्रैल को विकासखंड सोनहत के ग्राम पंचायत सलगवांकला और विकासखंड भरतपुर के ग्राम पंचायत बहरासी और 14 अप्रैल को विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम पंचायत महाई में ‘‘लक्ष्य समाधान का‘‘ शिविर का आयोजन किया जायेगा।

इसी तरह 18 अप्रैल को विकासखंड खडगवां के ग्राम पंचायत छोटे साल्ही, 19 अप्रैल को विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत तरगवां और विकासखंड भरतपुर के ग्राम पंचायत जुईली, 20 अप्रैल को विकासखंड सोनहत के ग्राम पंचायत अकलासरई, 21 अप्रैल को विकासखंड खडगवां के ग्राम पंचायत मेन्ड्रा और विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम पंचायत बिहारपुर, 26 अप्रैल को विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत कसरा, विकासखंड खडगवां के ग्राम पंचायत देवाडांड और विकासखंड भरतपुर के ग्राम पंचायत कुंवारपुर, 28 अप्रैल को विकासखंड सोनहत के ग्राम पंचायत दामुज और विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम पंचायत सिरौली एवं 29 अप्रैल को विकासखंड भरतपुर के ग्राम पंचायत देवगढ में ‘‘लक्ष्य समाधान का‘‘ शिविर का आयोजन किया जायेगा।

इसी सिलसिले में 2 मई को विकासखंड खंडगवां के ग्राम पंचायत दुग्गी, 5 मई को विकासखंड बैकण्ठपुर के ग्राम पंचायत नगर और विकासखंड भरतपुर के ग्राम पंचायत कोटाडोल, 6 मई को विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम पंचायत सेमरा, 10 मई को विकासखंड खडगवां के ग्राम पंचायत उधनापुर, 11 मई को विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत सलका, 12 मई को विकासखंड सोनहत के ग्राम पंचायत सुंदरपुर, विकासखंड भरतपुर के ग्राम पंचायत माडीसरई और विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम पंचायत सरभोका, 16 मई को विकासखंड विकासखंड खडगवां के ग्राम पंचायत अमका, 18 मई को विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम पंचायत पाराडोल, 19 मई को विकासखंड खडगवां के ग्राम पंचायत जिल्दा एवं विकासखंड भरतपुर के ग्राम पंचायत जनकपुर और 20 मई को विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत बडगांव में ‘‘लक्ष्य समाधान का‘‘ शिविर का आयोजन किया जायेगा।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply