- January 27, 2019
पंचायतों को अधिकार सम्पन्न बनाया जायेगा :– कमलेश्वर पटेल
सीधी (विजय सिंह)——— गणतंत्र दिवस पर आयोजित विशेष ग्राम सभा में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल सम्मिलित हुये।
उन्होंने जनपद पंचायत सीधी अंतर्गत ग्राम पंचायत बिसुनी टोला में ग्रामवासियों के साथ बैठकर ग्राम पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए मास्टर प्लान पर चर्चा की। ग्राम सभा की अध्यक्षता सरपंच लाला प्रसाद पनिका ने की|
इस अवसर पर मंत्री श्री पटेल ने कहा कि पंचायती राज अधिनियम के अंतर्गत पंचायतों को अधिकार सम्पन्न बनाया जायेगा। ग्रामों के विकास को गति प्रदान किया जायेगा।गांवों के विकास की दिशा निर्धारित करने का अधिकार ग्राम वासियों को हैं। ग्रामवासी ग्राम सभा के माध्यम से गांव की आवश्यकतानुसार विकास की कार्य योजना बनाएं तथा उसका प्रभावी क्रियान्वयन करें।
उन्होंने ग्रामवासियों से आव्हान किया कि वे ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों की निगरानी भी करें । इसके साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही भी करें।
कुछ ग्रामवासियों ने विगत सात माह से खाते होल्ड होने के कारण पेंशन नहीं प्राप्त होने की समस्या से अवगत कराया। मंत्री श्री पटेल ने उपखंड अधिकारी गोपद बनास को तीन दिवस के अंदर समस्या का निराकरण कर अवगत कराने के निर्देश दिये हैं।
विगत 4-5 माह से ट्रांसफार्मर नहीं होने की समस्या पर उसका निराकरण के लिए निर्देशित किया है। श्री पटेल ने जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना की शिकायतों का भी निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के पंच, ग्रामीणजन सहित अधिकारी उपस्थित थे।