‘न्याय आपके द्वार-2018‘ — 18 हजार 461 प्रकरणों का निस्तारण

‘न्याय आपके द्वार-2018‘ — 18 हजार 461 प्रकरणों का निस्तारण

जयपुर——— जयपुर जिले में राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार अभियान के चौथे चरण में गुरूवार तक उपखण्ड अधिकारी, सहायक कलक्टर एवं तहसीलदारों के स्तर पर आयोजित शिविरों में 18 हजार 461 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।

जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि उपखण्ड अधिकारियाें एवं सहायक कलक्टर स्तर पर आयोजित शिविरों में 1483 एवं तहसीलदारों के स्तर पर शिविरों में 16 हजार 978 प्रकरणों का निस्तारण हुआ है।

जिला कलक्टर ने बताया कि जयपुर जिले में तहसीलदारों के स्तर पर राजस्व लोक अदालतों में गुरूवार को आयोजित शिविरों में 2 हजार 600 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

एल.आर.एक्ट 135 के तहत नामान्तकरण के 569, खाता दुरूस्ती के 254, खाता विभाजन के 100 व सीमाज्ञान के 18 प्रकरणाें का निस्तारण किया गया। इसके अलावा 422 राजस्व रिकार्ड की नकल प्रदान की गई तथा 987 अन्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया। साथ ही सीमाज्ञान के लिए 40 आवेदन भी प्राप्त किये गये।

जिला कलक्टर ने बताया कि जिले मेें उपखण्ड अधिकारियों एवं सहायक कलक्टर के स्तर पर गुरूवार को आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविरों में 191 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

एसडीएम व एसीएम के स्तर पर शिविरों में एक्ट 53 में आपसी सहमति से विभाजन के 21 तथा एक्ट 88 में खातेदारी अधिकार के 52 प्रकरण निस्तारित करते हुए मौके पर कैम्पों में लोगों को लाभान्वित किया गया।

एक्ट 136 के तहत इन्द्राज दुरूस्ती के 22, एक्ट 188 में स्थाई निषेधाज्ञा के 9, नामांतरण अपील के एक, इजराय के 2, रास्ते संबंधी 4, धारा 83, 183 व 212 आर.टी. अधिनियम के 78, गैर खातेदारी से खातेदारी के एक तथा पत्थरगढ़ी के एक प्रकरण सहित 191 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें 168 पुराने व 23 नये प्रकरण शामिल है।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply