न्याय आपके द्वार, 2016 – : 4 लाख 53 हजार 112 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण

न्याय आपके द्वार, 2016 – : 4 लाख 53 हजार 112 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण

जयपुर —————————— राजस्व लोक अदालत अभियान :  न्याय आपके द्वार, 2016 के दौरान राज्य के ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर प्रथम पखवाड़ा (9 मई से 21 मई, 2016 तक) में 2035 शिविरों एवं कैम्प कोर्ट्स का आयोजन कर पीठासीन अधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रकार के 4 लाख 53 हजार 112 प्रकरणों को निस्तारित किये गये हैं। 

उपखण्ड अधिकारी एवं सहायक कलक्टर स्तर से धारा 136 के 56,224  धारा -53 के 2509, धारा 88 के 4013, धारा 188 के 1342, नामांतरकरण अपील के 471, इजराय के 7091, रास्ता धारा -251(ए) के 367, पत्थरगढी के 1390, धारा 183-86 जनरल के 112, धारा 86, 183(ए), 212 आर.टी. अधिनियम के 4688,  गैर खातेदारी से खातेदारी के 291 प्रकरणों सहित 78 हजार 498 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, जिनमें पुराने लंबित 11 हजार 735 तथा नवीन प्राप्त 66 हजार 763 प्रकरण सम्मिलित है। 

तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार स्तर से नामान्तरकरण (धारा 135) के एक लाख 15 हजार 454, खाता दुरस्ती के 51 हजार 539, अधिनियम 183 बीसी के 59, खाता विभाजन के 11 हजार 709, नये राजस्व ग्राम के प्रस्ताव 76, सीमा ज्ञान के 2148, गैर खातेदारी से खातेदारी के 1226, अधिनियम 251 के 1014, तथा अन्य सहित 3 लाख 77 हजार 210 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

 राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष में अभियान के प्रथम सप्ताह की समीक्षा में प्रकरणों का निस्तारण अपेक्षाकृत कम पाये जाने वाले जिलों में प्रकरणों के निस्तारण में अपेक्षित वृद्धि किये जाने के साथ लंबित तथा निस्तारित प्रकरणों को रेवेन्यू आरसीएमएस पोर्टल पर तत्काल अपलोड करने के निर्देश दिये गये हैं।

Related post

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मुंबई — मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो माही बांसवाड़ा…
मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…

Leave a Reply