- September 3, 2015
नेशनल लैण्ड रिकार्ड मोर्डनाईजेशन प्रोग्राम कार्य समयबद्धपूर्ण करें -अध्यक्ष राजस्व मण्डल
जयपुर – राजस्व मण्डल राजस्थान की अध्यक्ष नीलिमा जौहरी ने निर्देश दिए कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के नेशनल लैण्ड रिकार्ड मोर्डनाईजेशन प्रोग्राम एवं डाटा सेग्रिगेशन का कार्य गुणवत्ता के साथ समयबद्घ पूर्ण करें।
राजस्व मण्डल की अध्यक्ष बुधवार को जयपुर संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में नेशनल लैण्ड रिकार्ड मोर्डनाईजेशन प्रोग्राम एवं डाटा सेग्रिगेशन कार्यक्रम के संबंध में जयपुर संभाग के जिला कलक्टर्स एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।
उन्होंने संभाग के जिला कलक्टर्स को निर्देश दिए कि नेशनल लैण्ड रिकार्ड मोर्डनाईजेशन कार्यक्रम के तहत अपने-अपने जिले की सभी तहसीलों में लैण्ड रिकार्ड मोर्डनाईजेशन एवं ग्रामों के खसरा, नक्शों के डिजीटाईजेशन कराने के लिए आवश्यक सभी संसाधनों की तत्परता से सुनिश्चितता करें। इसके लिए राजस्व कर्मियों को दक्ष प्रशिक्षक के रूप में चिन्हित कर आवश्यक तकनीकी प्रशिक्षण देने का कार्य तत्परता से पूरा किया जाये।
उन्होंने कहा कि डाटा सेग्रीग्रेशन का कार्य जिला सूचना विज्ञान अधिकारियों के सहयोग से कराया जायेगा जिसके लिए प्रत्येक तहसील हेतु दो मशीन विद मैन उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि डाटा सेग्रिगेशन का कार्य प्राथमिकता से कराये जाने हेतु प्रत्येक जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाये जो इस कार्य की निरंतर मॉनिटरिंग करें। इस कार्य को समयबद्व पूर्ण कराये तथा डाटा सेग्रिगेशन में नियुक्त राजस्व अधिकारी व कर्मचारी वचनबद्वता एवं पूरे मनोयोग से इस कार्य को गुणवत्ता से निष्पादित करें।
बैठक में संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सिंह भाटी ने जिला कलक्टर्स को निर्देश दिए कि वे अपने जिले की प्रत्येक तहसील में पांच-पांच पटवारियों , भू-अभिलेख निरीक्षक एव ंनायब तहसीलदार का संदर्भ अधिकारी के रूप में चयन कर उनके नाम की सूची संभागीय आयुक्त कार्यालय में एक सप्ताह में आवश्यक रूप से भिजवाये तथा इन राजस्व कर्मियों को नेशनल लैण्ड रिकार्ड मोर्डनाईजेशन प्रोग्राम एवं डाटा सेग्रिगेशन कार्य के संबंध में संबंधित जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के सहयोग से आवश्यक प्रशिक्षण दिये जाने का कार्य 15 सितम्बर तक पूर्ण किया जाये। उन्होंने कहा कि जिलों में इस कार्य के समयबद्व निष्पादन एवं मॉनिटरिंग की नोडल अधिकारी को साप्ताहिक रिपोर्ट संभागीय आयुक्त कार्यालय एवं राजस्व मण्डल अजमेर को नियमित रूप से भिजवाने के निर्देश दिए जाये।
बैठक में जयपुर के जिला कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल, सीकर के जिला कलक्टर श्री लक्ष्मीनारायण सोनी, झुन्झुनूं के जिला कलक्टर श्री सलविन्द्रसिंह सोहता एवं अलवर के जिला कलक्टर श्री मुक्तानन्द अग्रवाल, भू-प्रबन्ध आयुक्त श्री दिनेश चंद जैन तथा राजस्थान एन.आई.सी. की उप महानिदेशक श्रीमती बिन्दु गुप्ता ने एन.एल.आर.एम.पी. एवं डाटा सेग्रिगेशन कार्य को त्वरिता से करने के संबंध में रचनात्मक सुझाव दिये।
बैठक में राजस्व मण्डल के संयुक्त निदशक श्री वद्र्घराजन ने राजस्व मण्डल द्वारा मार्डन रिकार्ड रूप स्थापित करने हेतु निविदाएं आमंत्रित किये जाने, तहसीलवार ग्रामों के खसरा नक्शों को डिजीटाईजेशन करने, नक्शों व जमाबंदियों के डेटा को जोड़कर काश्तकारों को सुविधा उपलब्ध कराने, जिला मुख्यालय एवं तहसीलों को जोडऩे का कार्य किये जाने तथा डाटा सेग्रिगेशन कार्य के तहत वर्तमान जमाबंदियों में काश्तकारों का विवरण जो मिश्रित रूप में संधारित किया जा रहा है इसे भविष्य में एन.एल.आर.पी. के तहत विभिक्तिकरण किये जाने के कार्य के संबंध में पावर पाईंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी। बैठक में राजस्व मण्डल के निबंधक श्री सी.आर.मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर उत्तर श्री पारसचंद जैन, एडीएम चतुर्थ श्री कैलाश चंद यादव सहित संभाग के जिलों के राजस्व अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आदि उपस्थित थे।
—