• December 19, 2016

नशीली दवाओं के कारोबार व लिंग जाँच करने वालों की खैर नही~ उपायुक्त आर.सी. बिढ़ाण

नशीली दवाओं के कारोबार व लिंग जाँच करने वालों की खैर नही~ उपायुक्त आर.सी. बिढ़ाण

झज्जर/बहादुरगढ़ (पत्रकार गौरव शर्मा)——-उपायुक्त बिढ़ाण ने कहा है कि जिले में अनाधिकृत रूप से नशीली दवाओं की बिक्री पर रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग छापामारी के निर्देश देते हुए कहा कि बहादुरगढ़ क्षेत्र में दवाओं की ब्रिकी आदि पर स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर है।

उपायुक्त ने शनिवार को स्वास्थ्य सहित जिले के सभी अधिकारियों व कार्यालयों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि समाज में फैली नशे जैसी बुराई को मिटाने के सभी वर्ग की जिम्मेदारी बनती है कि अपने क्षेत्र को नशामुक्त बनाए। वही डिप्टी सिविल सर्जन डा. राकेश कुमार को निर्देश दिए कि पुलिस के साथ मिलकर नशे के खिलाफ अभियान को बढ़ावा दे ताकि जिले का हर वर्ग नशे के प्रकोप से बच सकें।1

उपायुक्त ने महिला एवं बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिले में लिंगानुपात की स्थिति में और अधिक सुधार करने के लिए टीम वर्क के रूप में काम करने की बात कही। उन्होंने बताया कि लिंगानुपात का आकड़ा बीते माह की रिपोर्ट के आधार पर 931 पर पहुंच गया है लेकिन इसे वार्षिक औसत के अनुसार कायम रखने के लिए कड़े प्रयास के साथ इस दिशा में काम करने की जरूरत है।

उन्होंने लिंग जांच के काम में चोरी छिपे जुटे रैकेट को पुलिस की गिरफ्त तक ले जाने के लिए पुलिस, स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग को संयुक्त रूप से अभियान चलाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ जिले में सफल प्रयास रहा है, साथ साथ समाज के लोगों की भागीदारी मिल रही है। बेटियां आज बेटो के साथ कंधा से कंधा मिलाकर काम कर रही है।

उत्तम गुणवत्ता जरूरी: उपायुक्त आर.सी. बिढ़ाण ने बैठक के दौरान कहा कि खाने-पीने की चीजो में उत्तम गुणवत्ता बरतने के निर्देश दिए। मिलावटखोरों पर भी स्वास्थ्य विभाग पैनी नजर रखे। इस अवसर पर बहादुरगढ़ एस.डी.एम. मनीषा शर्मा, डी.एस.पी. हंसराज, डी.आई.पी.आर.ओ. नीरज कुमार, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुनेना, एडीए किरण, ड्रग कंट्रोल आफिसर आदि जिले के तमाम ऑफिसर मौजूद रहे।

Related post

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…
अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी  पाम बॉन्डी  अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी पाम बॉन्डी अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

रायटर – अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह फ्लोरिडा के पूर्व अटॉर्नी…

Leave a Reply