• March 24, 2018

नवरात्रि मेले की व्यवस्थाओं का जायजा ——— उपायुक्त

नवरात्रि मेले की व्यवस्थाओं का जायजा ———  उपायुक्त

बेरी(झज्जर)———– बेरी में नवरात्रि में 24 व 25 मार्च को लगने वाले मेले के दौरान मॉ भीमेश्वरी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं को माता के दर्शनों के दौरान अधिकतम सुविधाएं मिलेंगी। उपायुक्त सोनल गोयल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ शनिवार को मंदिर परिसर में पहुंचकर अधिकारियों के साथ चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
24 DC @ Beri 02
उपायुक्त ने कहा कि बेरी में मां भीमेश्वरी देवी के दर्शन के लिए दूर-दराज से लाखों की तादात में श्रद्धालु आते हैं, इस लिहाज से इस बात का प्रयास होना चाहिए कि श्रद्धा और भक्ति के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को अधिकतम सुविधाएं मिलें।

उपायुक्त ने मेले के दौरान भक्तों द्वारा मां भीमेश्वरी देवी के दर्शनों के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले रास्ते का निरीक्षण करते हुए प्रकाश एवं अन्य व्यवस्थाओं के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। इस दौरान उपायुक्त सोनल गोयल ने मां भीमेश्वरी देवी की पूजा अर्चना भी की।

उपायुक्त श्रीमती गोयल ने मंदिर के बाहर प्रसाद बिक्री करने वाले दुकानदारों के पास स्वयं पहुंचकर आग्रह किया कि वे श्रद्धालुओं को बिक्री किए जाने वाले प्रशाद की गुणवत्ता में किसी तरह का समझौता न करें। साथ ही उपायुक्त ने निर्देश दिए कि प्रशाद की बिक्री पैकिंग में की जाए।

उन्होंने कहा कि अमूमन देखने में आता है मेले के दौरान काफी प्रशाद मंदिर परिसर में फर्श पर गिरता है, इस बार इस बात के लिए पर्याप्त कोशिश की जाए कि प्रशाद का एक दाना भी नीेचे नहीं गिरे। उन्होंने मेला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर लगाए गए सीसीटीवी केमरों को बारिकी से निरीक्षण किया।

उपायुक्त सोनल गोयल ने मंदिर के प्राचीन घाट के सौंदर्यकरण के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा चूंकि अब मेला शुरू होने में चंद रोज ही बाकी हैं, ऐसे में अगले मेले तक मंदिर के पीछे की ओर पडऩे वाले घाट का भी सौंदर्यकरण कर दिया जाएगा। इसे पक्का करने के साथ-साथ इसमें साफ पानी की व्यवस्था भी की जाएगी।

उपायुक्त ने मेले के दौरान प्रसाधन संबंधी सुविधाओं का भी जायजा लेते हुए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने नगरपालिका के अधिकारियों का कहा कि श्रद्धालुओं के दर्शनों को सुगम करने के साथ-साथ मंदिर के रास्ते में सौंदर्यकरण की भी पर्याप्त व्यवस्था की जाए। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रांगण में प्रवेश से पहले ही जरूरी दिशा-निर्देशों एक बोर्ड पर स्पष्ट किए जाएं ताकि किसी प्रकार की असुवधिा से बचा जा सके।

उपायुक्त ने सिविल सर्जन को मेले के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जरूरी उपकरणों के साथ चिकित्सकों को हर समय उपस्थित रहने की बात कही। इस अवसर पर नगराधीश अश्वनी कुमार, डीएसपी हंसराज, नायब तहसीलदार अजय कुमार, नायब तहसीलदार रमेश कुमार, बीडीपीओ बेरी बिजेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply