- February 10, 2015
नर्स की धुनाई : गिरफ्तारी
मुरैना(प्रमोद कुमार शर्मा) – जिला अस्पताल में प्रसूता महिला को काफी देर तक भर्ती न किए जाने से आक्रोशित परिजनों ने नर्स की धुनाई कर दी और धरने पर बैठकर सुमावली विधायक को भी बुला लिया। अस्पताल में बड़ा हंगामा खड़ा देख एडीएम, सीएमएचओ एवं अन्य चिकित्सक मौके पर पहुंच गए तथा लोगों को समझाबुझाकर मामला शांत किया तो दूसरी ओर पिटाई व अभद्रता से भड़कीं नर्सों व चिकित्सकों ने कुछ घंटों के लिए काम बंद कर दिया तथा कोतवाली पुलिस को आवेदन भी दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवगढ़ थाना क्षेत्र के जिरेना निवासी चांदनी पत्नी गुलखान को 8 माह से अधिक समय का गर्भ था और मंगलवार की तड़के उसकी तबीयत बिगडऩे पर जेठ नासिर व अन्य परिजन प्रात: 5 बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां प्रसूता विभाग में पहुंचने पर उपस्थित नर्स स्टॉफ ने उन्हें सर्जीकल वार्ड में भेज दिया, वहां से फिर उन्हें प्रसूता विभाग में भेज दिया और यह क्रम काफी देर तक चलता रहा। इधर चांदनी की तबीयत बिगड़ रही थी।
इस दौरान नर्स ने उसे एक बैंच पर लिटा दिया, जब परिजनों ने चादर आदि बिछाने को कहा तो अनसुना कर दिया गया। इससे परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने नर्स रजनी यादव की मारपीट कर डाली। जिससे जिला अस्पताल में हंगामा खड़ा हो गया और भारी भीड़ जमा हो गई।
उक्त घटना के बाद परिजन धरने पर बैठ गए तथा सुमावली विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार को मौके पर बुला लिया। उन्होंने विधायक को अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं की जानकारी दी। अस्पताल में हंगामे की सूचना पाकर एडीएम, सीएमएचओ जीएस राजपूत एवं सभी चिकित्सक मौके पर आ गए। विधायक ने अधिकारी व चिकित्सकों को कहा कि आमजन के साथ विनम्रता से पेश आएं और खासकर गर्भवती महिलाओं को तुरंत भर्ती कर इलाज किया जाए।
इधर नर्स के साथ मारपीट व अभद्रता के चलते जिला अस्पताल की समस्त नर्सें काम छोड़कर अस्पताल परिसर में एकत्रित हो गईं, वहीं चिकित्सक भी उनके साथ हो लिए। मारपीट व अभद्रता से आक्रोशित नर्सें आवेदन लेकर सिटी कोतवाली पहुंची और थाना प्रभारी को आवेदन दिया।
इनका कहना है….
अस्पताल की नर्सों द्वारा प्रसूता के परिजनों द्वारा अभद्रता किए जाने का आवेदन दिया है। जिसकी जांचकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आशीष राजपूत, टीआई कोतवाली
हत्यारा एसएएफ का जवान ग्वालियर से गिरफ्तारी
मुरैना। एक माह पूर्व बैरियर स्थित सरकारी बस स्टेण्ड परिसर में सिहोरी गांव के एक अधेड़ की कट्टे से गोली मारकर हत्या कर फरार हुए 5 हजार के ईनामी हत्यारे व एसएएफ जवान को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से ग्वालियर में दबिश देकर गिरफतार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक को मुखबिर से सूचना मिली कि 5 हजार का ईनामी हत्यारा किशोर सिंह सिकरवार निवासी सिहोरी जोकि एसएएफ में जवान था, वह ग्वालियर के गांधी नगर में छिपा हुआ है। उक्त सूचना पर से उन्होंने सिटी कोतवाल आशीष राजपूत को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए, जिसपर से पुलिस टीम ने किशोर सिंह सिकरवार को गांधी नगर स्थित एक मार्केट से घेराबंदी कर दबोच लिया।
उल्लेखनीय है कि उक्त बदमाश ने एक माह पूर्व उदय सिंह पुत्र कप्तान सिंह सिकरवार निवासी सिहोरी की उस समय कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह सिहोरी जाने के लिए सरकारी बस स्टेण्ड पर बैठा हुआ था। इस दौरान हड़बड़ी में आरोपी मौके पर अपनी चप्पलें व मोटरसाईकिल छोड़ भागा, जिससे उसकी शिनाख्त हो गई और पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए उसपर ईनाम भी घोषित कर दिया।
लड़की बरामद, बलात्कारी गिरफतार
मुरैना। स्टेशन रोड थाना क्षेत्र से पिछले वर्ष मई माह में अपहृत की गई दो लड़कियों को पुलिस ने बरामद कर आरोपी को गिरफतार कर लिया है। पुलिस लाइन स्थित कॉन्फ्रेस हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि स्टेशन रोड थाना क्षेत्र से 28 मई 2014 को दो नाबालिग लड़कियां लापता हो गईं। जिसमें पुलिस द्वारा जांच पर से आरोपी सुरेन्द्र सिंह माहौर अम्बाह के विरूद्ध अपहरण का मामला दर्ज किया।
पुलिस ने बच्चियों की तलाश के दौरान छोटी लड़की को 24 अगस्त 2014 को बरामद किया, जिसने अपने बयान में बताया कि सुरेन्द्र द्वारा उसके साथ बलात्कार किया गया। इस पर से पुलिस ने अपहरण के अलावा बलात्कार व 3/4 बालकों को लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम का मामला दर्ज किया एवं आरोपी को बराबर तलाश करती रही।
पुलिस को गत दिवस मुखबिर से सूचना मिली कि सुरेन्द्र माहौर दूसरी बड़ी लड़की को लेकर मथुरा में छिपा हुआ है, जिसपर से पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सायवर सैल प्रभारी उपनिरीक्षक नीलम सबिता, थाना प्रभारी हितेन्द्र राठौर, प्रधान आरक्षक ज्ञानचंद व रामौतार सिंह सहित कुछ अन्य पुलिसकर्मियों की टीम मथुरा पहुंची और लड़की को बरामद कर आरोपी सुरेन्द्र माहौर को गिरफतार कर लिया। पुलिस द्वारा बरामद बड़ी लड़की का मेडीकल कराया गया तो ज्ञात हुआ कि उसे 8 माह का गर्भ है। उल्लेखनीय है कि छोटी लड़की को पुलिस ने आगरा से बरामद किया था और आरोपी पर मुरैना