• July 17, 2018

धन्यवाद रैली से मेवात की बदलेगी तस्वीर — मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल

धन्यवाद रैली से मेवात की बदलेगी तस्वीर — मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल

*** लगभग 3500 करोड़ रुपए के विकास कार्यों से बदलेगी मेवात की तस्वीर
*** 700 करोड़ रुपए की लागत से मेवात फीडर कैनाल का निर्माण की घोषणा
*** 507 करोड़ रुपए की परियोजना का उदघाटन व शिलान्यास

चंडीगढ़———– हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने फिरोजपुर झिरका अनाज मंडी में किसान धन्यवाद रैली को संबोधित करते हुए मेवात में मेवात कैनाल फीडर पर करीब 700 करोड़ रुपये की परियोजना पर जल्द काम करने का एलान किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग 3500 करोड़ रुपए के विकास कार्यों से मेवात क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी।

सरकार ने साढ़े तीन साल के कार्यकाल के दौरान 1185 करोड़ के विकास कार्य पाईप लाईन में है तथा एक हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों की घोषणा, जिसमें बड़ी घोषणा मेवात फीडर, कैनाल के निर्माण की है, जिसके निर्माण पर लगभग 700 करोड़ रुपए खर्च होगें।

उन्होने 10 करोड़ रुपए फिरोजपुर-झिरका विधानसभा क्षेत्र में देहात के लिए तथा 5 करोड रूपये नगरपालिका के विकास के लिए देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि ड्राईविंग लाईसैंस के मुद्दे पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर विशेष छूट का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में ड्राईविंग स्कूल का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने शिवधाम योजना के अंतर्गत सभी शमशान घाटों की चारदीवारी, शैड व रास्तों को पक्का किया जाएगा।

उन्होंने उपायुक्त को निर्देश दिए कि वे जल्द ही उज्जवला योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को डीएफएससी विभाग के माध्यम से गैस कनेकशन उपलब्ध करवाएं।

उन्होंने बताया कि आठ करोड़ रुपए की लागत से सामुदयिक केन्द्र भवन का निर्माण कराया जाएगा।

फिरोजपुर-झिरका में सात करोड़ रुपए की लागत से नया सीएससी भवन बनाया जाएगा। लगभग 30 करोड़ रुपए की लागत से सडक़ो का निर्माण कार्य करवाया जाएगा।

इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अनाज मंडी, फिरोजपुर झिरका ,नूंह से लगभग 507 करोड़ 08 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का उदघाटन एवं शिलान्यास किये।

लगभग 263 करोड़ रुपए की लागत से फिरोजपुर झिरका एवं नगीना खंड के 80 गांवों के लिए रेनीवेल आधारित पेयजल संवर्धन योजना के निर्माण कार्य ,गांव आकेड़ा में 45 करोड़ 43 लाख 81 हजार रुपए की लागत से बनने वाले राजकीय यूनानी महाविद्यालय एवं अस्पताल भवन का शिलान्यास किया।

लभगभ 150 करोड़ रुपये की लागत से बने एस.एच.के.एम. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नल्हड़, नूंह टाऊन और नंूह खंड के आसपास के 17 गांवों को नहरी जलापूर्ति उपलब्ध करवाने के निर्माण कार्य का और लभगभ 2 करोड़ रुपए लागत से बने सलाहेड़ी नंूह में जिला पंचायत संसाधन केंद्र का उदघाटन किया।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 8 करोड़ 36 लाख 71 हजार रुपये से बनने वाले तावडू-भोगीपुर रोड से सिल्खो-वाया कंगरका-मदरका-थाना आलमपुर तक नई सडक़, पिनगवां में 2 करोड़ 22 लाख 12 हजार फिरोजपुर झिरका में 2 करोड़ 33 लाख 96 हजार रुपए व नूंह में 2 करोड़ 21 लाख 02 हजार रुपए की लागत से बनने वाले बाल भवन की इमारतों का शिलान्यास किया।

उन्होंने 11 करोड़ 57 लाख 7 हजार रुपए से तावडू, नूंह, नगीना, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना माढी, खानपुर घाटी के एम एम स्कूल में 660-660 वर्ग फुट 56 क्वाटरों का तथा माढी और खानपुर घाटी के एम एम स्कूल में 1220-1220 वर्गफुट के दो क्वाटरों का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने पुन्हाना में 1 करोड़ 92 लाख 41 हजार रुपए, पिनगवां में 1 करोड़ 98 लाख 72 हजार रुपए, नगीना में 1 करोड़ 92 लाख 41 हजार रुपए, इंद्री में 2 करोड़ 2 लाख 52 हजार रुपए तथा नंूह में 1 करोड़ 92 लाख 41 हजार रुपए से बनने वाले खंड कार्यालय भवनों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने गांव उजीना में 1 करोड़ 65 लाख 86 हजार रुपए की लागत से बनने वाले 33 के वी सब-स्टेशन के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इकबाल सरपंच के घर जलपान के दौरान फिरोजपुर गऊशाला को 10 लाख रूपये व मरोड़ा गऊशाला को पांच लाख रूपये देने की घोषणा की।

इस मौके पर कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाजरे का एक-एक दाना खारीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि बाजरे का समर्थन मूल्य 1950 रुपए किया गया है। खरीफ की फसलों में 96 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

राव नरबीर सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में चहूमुखी विकास हुआ है। मेवात में बीजेपी का कोई भी विधायक न होने पर भी मेवात क्षेत्र में समान रुप से समान कार्य करवाए गए है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की लगभग सभी सडक़ों को बनाया गया है।

पुन्हाना के विधायक रहीश खान ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि पिछले साढ़े तीन साल में जितने भी विकास कार्य हुए है इससे पहले कभी नहीं हुए।

Related post

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…

Leave a Reply