- November 19, 2014
देवनारायण योजना के कार्यों की समीक्षा – सचिव श्री सुदर्शन सेठी
जयपुर – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों की टीम देवनारायण योजना में संचालित कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए सम्बन्धित जिलों का दौरा करेगी। इसके लिए विभाग द्वारा अधिकारियों का भ्रमण कार्यक्रम तैयार किया गया है।
प्रमुख शासन सचिव श्री सुदर्शन सेठी ने बताया कि अधिकारियों को सम्बन्धित जिलों में देवनारायण योजना के तहत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कार्यक्रमों की मौके पर विस्तृत समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार दौसा में 26 नवम्बर को श्री नरेन्द्र कुमार धुन्ना, अतिरिक्त निदेशक पेंशन, करौली में 27 नवम्बर को श्री अनिल मच्या, सहायक निदेशक, भरतपुर में 28 नवम्बर को श्री बाबूलाल जलथानिया, उपनिदेशक, धौलपुर में एक दिसम्बर को श्री अनिल मच्या, सहायक निदेशक, अलवर में 2 दिसम्बर को श्री असीन शर्मा, सहायक निदेशक तथा सवाई माधोपुर में 3 दिसम्बर को श्री सुभाष शर्मा, सहायक निदेशक भ्रमण पर रहेंगे। इस भ्रमण कार्यक्रम में श्री डालचन्द वर्मा, संयुक्त निदेशक, देवनारायण योजना भी साथ रहेंगे।
प्रमुख शासन सचिव श्री सेठी ने बताया कि गत दिनों सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्र्ज्ञी श्री अरूण चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक के बाद देवनारायण योजना के तहत विशेष पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए संचालित कार्यों में गति आई है। विभाग ने गुर्जर प्रतिनिधियों द्वारा दिये गये सुझावों के अनुसार सम्बन्धित विभागों को अपने कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए हैं।
स्कूटी वितरण योजना में 28 नवम्बर तक आवेदन
श्री सेठी ने बताया कि देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन योजना में मूल दिशा-निर्देशों के अनुसार कक्षा 12वीं में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं के आवेदन के लिए कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा 28 नवम्बर, 2014 की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। देवनारायण गुरूकुल योजना के अन्तर्गत वर्ष 2014-15 में 500 विद्यार्थियों के अतिरिक्त 300 बीपीएल, विधवा, परित्यक्तता के आश्रित विद्यार्थियों को प्रवेश देने के लिए 150 लाख रुपये के बजट प्रावधान की सहमति के लिए वित विभाग को पत्रावली भेजी जा चुकी है। इसी योजना में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2014-15 के लिए जारी 527 विद्यार्थियों की सूची में 500 के अतिरिक्त 27 विद्यार्थियों को भी प्रवेश देने के लिए 13.50 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा जा चुका है।
प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि देवनारायण आवासीय विद्यालय बयाना एवं छात्रा महाविद्यालय बयाना के लिए भूमि का आवंटन हो चुका है। भीलवाड़ा में नवनिर्मित देवनारायण आवासीय विद्यालय के संचालन के आदेश जारी किये जा चुके हैं। छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों का भवन निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। साथ ही छात्रवृत्ति योजना के लम्बित आवेदन पत्रों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये गये हैं।
सेठी ने बताया कि राज्य के बाहर अन्य राज्यों के शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का सत्यापन कराने की आवश्यकता नहीं होने के सम्बन्ध में भी आदेश जारी किये जा चुके हैं, जिससे छात्रवृति के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण में गति आयेगी। विभाग के प्रभारी अधिकारी, नोडल अधिकारी एवं जिला अधिकारियों द्वारा 6 जिलों दौसा, करौली, भरतपुर, धौलपुर, अलवर व सवाई माधोपुर में सम्बन्धित विभागों की योजनाओं की समीक्षा की जायेगी।
उन्होंने बताया कि देवनारायण योजनान्तर्गत संचालित कार्य एवं योजनाओं का क्रियान्वयन विभिन्न विभागों द्वारा किया जा रहा है। अत: योजना के सतत पर्यवेक्षण एवं निगरानी के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा श्री डालचन्द वर्मा, अतिरिक्त निदेशक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सम्बन्धित सभी विभागों में नोडल अधिकारी नियुक्त किये जा रहे हैं।
—