- July 7, 2016
देवदार का पौधा रोपित कर भू-संरक्षण कार्यों का आरम्भ
शिमला —————- वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने चम्बा जिला के मैहला में देवदार का पौधा रोपित कर जर्मन विकास बैंक ;के.एफ.डब्ल्यू) की सहायता से कांगड़ा व चम्बा जिला के लिए 310 करोड़ रूपए की हिमाचल प्रदेश फोरेस्ट ईको सिस्टम क्लाइमेट प्रूफिंग परियोजना के अन्तर्गत भू-संरक्षण कार्यों का शुभारम्भ किया।
उन्होंने लोगों से इस बरसात के मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाकर वनों के विस्तार में सहयोग का आग्रह किया ताकि अधिक से अधिक भू-भाग को हरित आवरण के अंतर्गत लाकर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जा सके।
कांगड़ा-चम्बा जिला के आठ वन मण्डलों में छः वर्षों के लिए चलाई जा रही इस परियोजना के तहत किए जाने वाले विभिन्न कार्यों में भू-कटाव की रोकथाम के लिए श्री भरमौरी ने मैहला खण्ड में ही चैक¬-वाल की नींव का पत्थर रखकर भू-कटाव योजना का शुभारम्भ भी किया।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य श्री अमित भरमौरी व वन विभाग के अधिकारी श्री अवतार सिंह, सी0पी0डी0 मध्य हिमालयन जलागम परियोजना, डाॅ सुरेश कुमार, सी0पी0डी0 (के0 एफ0 डब्ल्यू), डा. पवनेश कुमार, आर.पी.डी. मध्य हिमालयन जलागम परियोजना, श्री सी.बी. पाण्डे मुख्य अरण्यपाल, वन्य प्राणी उत्तर तथा डाॅ संजीव कुमार वन मण्डल अधिकारी चम्बा ने भी पौधे रोपित किए।