देवता कौन — सुलेखा डोगरा

देवता कौन — सुलेखा डोगरा

हे देव कौन हो तुम , कहाँ से आये हो
भारत का भाग्य बदलने, दैविक शक्ति कहाँ से लाये हो
अर्जुन की भांति लक्ष्य भेदना, और निरंतर बढ़ते जाना
विराम का कोई काम नहीं,सीखा है पर्वत को झुकाना
सिंह की गर्जना हो तुम, भुजंग की फुंकार हो
नतमस्तक है जिसके समक्ष विश्व सारा

तुम ईश का अवतार हो

विरोधियों के खेमें में त्राहि त्राहि मच गयी,
समस्त विरोधियों की देखो बैंड आज बज गयी
जी. एस. टी . ,नोटबैँदी पर जो, आग थे उगल रहे
वो सभी भी थे खड़े वोटों की कतार में

दीदी, बुआ और बबुआ सभी तो आज मौन हैं
राहुल भी अपने जुमलों पर बहुत पशेमान हैं

स्वच्छता अभियान में सभी को संग ले चले
माँ गंगा को पूणा निर्मल किया, और गंगा पुत्र बन गए

सेना को भी पूर्ण रूप से सवतंत्र किया
उरी और बालकोट में घुस कर शत्रु का विध्वंस किया

कश्मीर के नेतागण भी अपनी बेबसी पे तिलमिला रहे
कायरो की भांति झूठे वादों से जनता को बहका रहे

नमो नमो का जय घोष है आज सारे देश में
भारत का डंका बज रहा है, आज पूरे विदेश में
ऐसा रहनुमा न मिला कभी, और न कभी मिल पायेगा
भारत समस्त विश्व में, विश्व गुरु कहलायेगा

वन्दे मातृम का नारा और बुलंद हो जायेगा
भारत माता की जय ,जन जन गर्व से जाएगा

(https://sulekhadograpoetry.blogspot.com)

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply