• December 15, 2020

दिसंबर 2021 तक-वैशाली में बुद्ध स्मृति स्तूप का निर्माण—मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

दिसंबर 2021 तक-वैशाली में बुद्ध स्मृति स्तूप का निर्माण—मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटना —- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अगले साल के अंत यानि दिसंबर 2021 तक वैशाली में बुद्ध स्मृति स्तूप का निर्माण हो जाएगा। कोरोना संक्रमण के कारण इसका निर्माण कार्य रुका हुआ था लेकिन अब इसमें तेजी आएगी। मुख्यमंत्री मंगलवार को वैशाली में बुद्ध स्मृति स्तूप और बुद्ध सम्यकदर्शन संग्रहालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस स्थल के पास ही जो पुरावशेष मिले हैं, उससे पता चलता है कि भगवान बुद्ध के अंतिम संस्कार के बाद उनके अवशेष यहीं रखे गए थे। इस बात को दुनिया भर के बौद्ध धर्मावंलंबी और भगवान बुद्ध के बारे में जानकारी रखने वाले भी मानते हैं। जब यहां बुद्ध स्मृति स्तूप और बुद्ध सम्यकदर्शन संग्रहालय का निर्माण हो जाएगा तो दुनिया भर के बौद्ध धर्मावलंबी और पर्यटक वैशाली आने लगेंगे। अभी यह लोग बोधगया और राजगीर होकर ही चले जाते हैं।

पत्थर से किया जा रहा है स्तूप का निर्माण

मुख्यमंत्री ने कहा कि बुद्ध स्मृति स्तूप का निर्माण पत्थर से किया जा रहा है। ऐसा इसलिए कि यह सालों-साल चलता रहे और आने वाली पीढ़ियां इसे देख सकें। वैशाली को बुद्ध सर्किट से और अच्छी तरह से लिंक करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार काम कर रही है। सीएम ने यह भी कहा कि मैं यहां कल ही आना चाहता था लेकिन किसी कारण से नहीं आ सका। मैं देखना चाहता था कि यहां पर काम किस तरह चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि बुद्ध स्मृति स्तूप और बुद्ध सम्यकदर्शन संग्रहालय का शिलान्यास मैंने ही किया था, अब मैंने इसके काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है।

Related post

महाकुंभ मेले में सुबह-सुबह मची भगदड़ : सूत्रों ने लगभग 40 लोगों के मरने की पुष्टि की

महाकुंभ मेले में सुबह-सुबह मची भगदड़ : सूत्रों ने लगभग 40 लोगों के मरने की पुष्टि…

प्रयागराज,   (रायटर) –  उत्तर भारत में महाकुंभ मेले में सुबह-सुबह मची भगदड़ में दर्जनों लोग मारे…
सीवेज पंपिंग स्टेशन : दम घुटने से दो श्रमिकों की कथित मौत :एनएचआरसी

सीवेज पंपिंग स्टेशन : दम घुटने से दो श्रमिकों की कथित मौत :एनएचआरसी

नई दिल्ली:–एनएचआरसी, भारत ने गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में सीवेज पंपिंग स्टेशन की सफाई करते समय…
हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक जहूर हैदर जैदी और सात अन्य पुलिसकर्मियों कोआजीवन कारावास

हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक जहूर हैदर जैदी और सात अन्य पुलिसकर्मियों कोआजीवन कारावास

चंडीगढ़ की विशेष सीबीआई अदालत ने हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक जहूर हैदर जैदी और सात…

Leave a Reply