दिव्यांगजन के लिए दो दिवसीय विशेष रोजगार / नौकरी मेले का आयोजन

दिव्यांगजन के लिए दो दिवसीय विशेष रोजगार / नौकरी मेले का आयोजन

नई दिल्ली : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के तहत कार्यरत राष्ट्रीय निगम नेशनल हैंडीकैप्ड फाइनैंस एंड डिवैल्पमेंट कारपोरेशन द्वारा दिनांक 7-8 सितम्बर,2016 को नई दिल्ली में दिव्यांगजन के लिए दो दिवसीय रोजगार / नौकरी मेले का आयोजन किया जा रहा है.

इस रोजगार मेले में भारत सरकार के विभिन्न संगठन जैसे विकलांग व्यवसायिक पुनर्वास केंद्र(वीआरसीएच),नई दिल्ली, हार्डीकॉन, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (एनएसआईसी), विकलांगजन कौशल विकास परिषद की भागीदारी भी रहेगी. इस मेले का उद्घाटन माननीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गहलोत द्वारा किया जाएगा.

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रामदास अठावले, श्री कृष्णपाल गुर्जर तथा श्री विजय सांपला की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी.

दिव्यांगजन के लिए विशेष रोजगार / नौकरी मेले में निजी क्षेत्र की लगभग तीस कंपनियों को बुलाया गया है. विभिन्न कंपनियों / इंडस्ट्री की जरूरतों के हिसाब से 7 सितम्बर, 2016 को दिव्यांगजन का असेसमेंट करके उस असेसमेंट के आधार पर दिनांक 8 सितम्बर, 2016 को दिव्यांगजन को विभिन्न नौकरियां प्रदान करने के लिए उनका इंटरव्यू लिया जाएगा.

दिव्यांगजन को भारत सरकार की स्वरोजगार योजनाओं, अध्ययन छात्रवृत्ति तथा प्रशिक्षण के मौकों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए दक्षता प्रशिक्षण हेतु उनका चयन भी किया जाएगा.

इस अवसर पर एनएचएफडीसी, वीआरसीएच, एनएसआईएस, स्किल काउन्सिल फार डिसेबल, डीएसएफडीसी, पीएनबी, आईडीबीआई, एसबीओएच द्वारा भी अपने स्टाल लगाकर जानकारी प्रदान की जाएगी.

इच्छुक दिव्यांग अपने फोटो पहचान पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र, शैक्षिक / अनुभव प्रमाण पत्रों(मूल व फोटोकॉपी) के साथ प्रात: 9 बजे विकलांग व्यवसायिक केंद्र (वीआरसीएच), प्लाट नंबर 9, 10,11, कडकडडूमा, विकास मार्ग दिल्ली-110092 में पँहुच कर इस रोजगार मेले का लाभ उठा सकता है.

Related post

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मुंबई — मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो माही बांसवाड़ा…
मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…

Leave a Reply