• November 2, 2015

दिल्ली में राजस्थान रत्नाकर दिवाली मेले

दिल्ली में राजस्थान रत्नाकर दिवाली मेले

जयपुर – दिल्ली में अप्रवासी राजस्थानियों की प्रमुख समाजसेवी संस्था राजस्थान रत्नाकर द्वारा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय दिवाली मेले में शनिवार को भारी जन सैलाब उमड़ा।
राजस्थान रत्नाकर के चेयरमेन श्री राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि संस्था द्वारा पिछले चार दशकों से प्रतिवर्ष आयोजित किया जा रहा यह मेला दिल्ली का सबसे बड़ा दिवाली मेला है, जिसमें पर्यावरण स्वच्छता और राजस्थान की अनूठी संस्कृति को उजागर किया गया है। इस भव्य मेले में श्री बांके बिहारी की भव्य झांकी, राजस्थानी लोक नृत्यों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, पुरानी दिल्ली के चाट-खोमचे एवं स्वादिष्ट व्यंजन, बच्चों के लिए आमोद-प्रमोद के साधन आदि जन आकर्षण का मुख्य केंद्र बने।
संस्था के प्रधान श्री पुष्पेन्द्र गोयल ने बताया कि दो दिवसीय दिवाली मेला में मुद्रा संस्था द्वारा संयोजित सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे। साथ ही मेला प्रांगण में रखी गई कारों के सामने और ‘राजस्थानी साडिय़ोंÓ के बाजार में भारी भीड़ रही।
संस्था महामंत्री श्री शंकर जयपुरिया ने बताया कि मेला में हस्तशिल्प वस्तुओं के विभिन्न स्टॉल और मेला प्रांगण पर बहुरंगी रोशनी और साज-सज्जा वातानुकुलित शौचालय वाहन आदि की दर्शकों ने प्रशंसा की।
क्षेत्रीय विधायक एवं महापौर ने भी किया अवलोकन
मेले का क्षेत्रीय विधायक सुश्री वंदना कुमारी ने भी अवलोकन किया और मेले की स्वच्छता और साज-सज्जा की प्रशंसा की। दिल्ली महानगर परिषद् के महापौर एवं कई वरिष्ठ आई.ए.एस. एवं आई.पी.एस. अधिकारियों ने भी मेले का अवलोकन किया।

Related post

विधायक का आचरण “घृणित” और “विधायक के लिए अनुचित”  : सर्वोच्च न्यायालय

विधायक का आचरण “घृणित” और “विधायक के लिए अनुचित” : सर्वोच्च न्यायालय

सर्वोच्च न्यायालय ने विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक सुनील कुमार सिंह को बिहार विधान…
पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद को नौकरी के लिए जमीन घोटाले के सिलसिले में तलब

पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद को नौकरी के लिए जमीन घोटाले के सिलसिले में तलब

दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद को नौकरी के लिए जमीन…
ज्ञानवापी मस्जिद का आगे का सर्वेक्षण  15 अप्रैल, 2025 तक स्थगित

ज्ञानवापी मस्जिद का आगे का सर्वेक्षण 15 अप्रैल, 2025 तक स्थगित

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का आगे का…

Leave a Reply