- January 9, 2018
तीन उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों ने निवेश के प्रस्ताव दिये
भोपाल : —— मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मंत्रालय में तीन उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर प्रदेश में निवेश के प्रस्ताव दिये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान से नाहर इन्टरप्राइजेस, वेलस्पन कार्पो.लि. और एच.ई.जी. लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की।
चर्चा के दौरान नाहर इन्टरप्राइजेस लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री कमल ओसवाल ने बताया कि नाहर ग्रुप द्वारा धार जिले के जैतपुर में 1663 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश से चार इकाईयाँ स्थापित की जायेंगी।
वेलस्पन कार्पोरेशन लिमिडेट के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री संदीप गर्ग ने बताया कि उनके समूह द्वारा 200 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश से रायसेन जिले के जमुनिया में स्टील पाईप्स निर्माण संयंत्र की स्थापना की जायेगी।
एचईजी लिमिटेड के सीएमडी श्री रवि झुनझुनवाला ने बताया कि 350 करोड़ रुपये की निवेश से विस्तार इकाई की स्थापना का प्रस्ताव है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री ए.पी. श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग श्री मो. सुलेमान, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री आई.पी.सी. केसरी और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री एस.के. मिश्रा भी उपस्थित थे।