तब्लीगी इज्तिमा आयोजन स्थल का निरीक्षण

तब्लीगी इज्तिमा आयोजन स्थल का निरीक्षण

भोपाल : (अजय वर्मा)— मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज ईटखेड़ी पहुँचकर तब्लीगी इज्तिमा आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने आयोजन संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि तब्लीगी इज्तिमा आयोजन के लिये बेहतर प्रबंध सुनिश्चित किये जायें। इसमें शामिल होने वाले जन-समूह की जरूरतों का ध्यान रखा जाये। आवागमन के समुचित प्रबंध किये जायें।

यातायात और पार्किंग की सुगम व्यवस्था हो। पेयजल, साफ-सफाई, विद्युत, चिकित्सा की बेहतर व्यवस्थायें हों। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्थायें की जायें कि आने वाले लोग भोपाल की अच्छी यादें लेकर जायें। आयोजन के दौरान काम करने वाले वाहन चालकों को बेहतर व्यवहार का प्रशिक्षण दिया जाये।

इस अवसर पर बताया गया कि आयोजन समिति द्वारा यातायात व्यवस्था में दो हजार वालेन्टियरों का सहयोग लिया जायेगा। इज्तिमा का आयोजन 25 से 27 नवम्बर तक होगा। इसमें लगभग 15 लाख लोगों की आने की संभावना है। करीब 352 एकड़ में यह आयोजन होगा। करीब 3 लाख लोगों के ठहरने के लिये साठ एकड़ में पण्डाल लगाये गये हैं। पेयजल के लिये 32 ट्यूव-बेल, 400 पानी की टंकी और साढ़े सात हजार नल कनेक्शन की व्यवस्था की गई है।

साढ़े तीन हजार अस्थाई शौचालय बनाये गये हैं। पाँच फायर ब्रिगेड, पाँच एम्बुलेंस तथा अस्थाई अस्पताल की व्यवस्था की गई है। दो अस्थाई मोबाइल टॉवर लगाये गये हैं। पार्किंग के लिये 35 पार्किंग स्थल बनाये गये हैं। आयोजन स्थल पर कन्ट्रोल रूम बनाया गया है।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री विष्णु खत्री, वक्फ बोर्ड के चेयरमेन श्री आगा अब्दुल कय्यूम, आयोजन समिति के श्री आरिफ गौहर, श्री मोहम्मद आरिफ, श्री सवर हाफिज, श्री इकबाल हाफिज, श्री सिंकदर हाफिज, श्री अतीक उल इस्लाम तथा संभागायुक्त श्री अजातशत्रु, महानिरीक्षक पुलिस श्री जयदीप प्रसाद, कलेक्टर श्री सुदाम खाड़े और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

बजट 2025: एमएसएमई के लिए जलवायु वित्त को मजबूत करने की दिशा में कदम

बजट 2025: एमएसएमई के लिए जलवायु वित्त को मजबूत करने की दिशा में कदम

लखनऊ (निशांत सक्सेना )——- छोटे और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के लिए…
नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…

Leave a Reply