• August 23, 2016

ढाकला में कॉलेज: अमेरिकी निवासी भारतीय सतीश गुप्ता

ढाकला में कॉलेज: अमेरिकी निवासी  भारतीय सतीश गुप्ता
झज्जर,23 अगस्त। अपनी माटी से लगाव सात समंदर पार बसने वाले लोगों के जहन में भी हमेशा कायम रहता है। अमेरिकी प्रांत टेक्सास की राजधानी डलास में ढाकला से जाकर बसने वाले गुप्ता परिवार अपने गांव में कॉलेज का निर्माण कराएंगे। हरियाणा के कृषि, विकास एवं पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ की प्रेरणा से गुप्ता परिवार कभी उनके पूर्वज सेठ दानी राम द्वारा तैयार की गई धर्मशाला के जीर्णोद्वार के लिए भी उत्सुक है।1
कृषि मंत्री धनखड़ ने हाल में अपनी अमेरिका की यात्रा के दौरान गुप्ता परिवार से संपर्क किया। अमेरिका में ढाकला निवासी गुप्ता परिवार की गिनती अच्छे व्यावसायियों व शिक्षाविदें में होती है। डलास में एक विश्व स्तरीय स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट भी इसी समूह द्वारा संचालित किया जा रहा है।
इस संस्थान में दुनिया भर के होनहार छात्र प्रबंधन की पढ़ाई करते हैं। इसी संस्थान में कृषि मंत्री ने सेठ दानीराम के सुपौत्र सतीश गुप्ता से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सतीश गुप्ता ने गांव से जुड़ी उनके परिवार की यादों को सांझा किया, साथ ही गांव में शिक्षा, संसाधनों की वर्तमान स्थिति के बारे में भी जानकारी ली।
उन्होंने बताया कि उनके दादा द्वारा बनाई धर्मशाला का नवीनीकरण भी किया जाएगा। सतीश गुप्ता व उनके परिजनों ने अपने पैतृक गांव से आए हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ व उनके साथ गए शिष्टमंडल का खूब आदर सत्कार किया। सतीश गुप्ता की पढ़ाई हरियाणा के सोनीपत, चेन्नई व हावर्ड में हुई है।

Related post

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मुंबई — मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो माही बांसवाड़ा…
मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…

Leave a Reply