ढाई – ढाई सौ बैठक वाले के बालक – बालिका छात्रावास खोलने की घोषणा

ढाई – ढाई सौ  बैठक वाले  के बालक – बालिका छात्रावास खोलने की घोषणा

रायपुर ———————–  आदिमजाति विकास और स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप लोक सुराज अभियान के दौरान सरगुजा जिले के मैनपाट विकासखण्ड अन्तर्गत रोपाखार तथा मूसाखोल और बतौली विकासखण्ड के बालमपुर ग्राम में चौपाल लगाकर लोगों से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के संबंध में जायजा लिया। 1070cc

उन्होंने कहा कि शासन द्वारा सभी वर्गो के हितों को ध्यान में रखकर जनहितकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को ही प्राप्त हो, इसका सदैव ध्यान रखें। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कश्यप द्वारा रोपाखार में हायर सेकेण्डरी विद्यालय भवन कमलेश्वरपुर, एक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास और सोलर पम्प स्थापित करने की घोषणा की गई।

मूसाखोल में मंत्री द्वारा मूसाखोल तक सड़क निर्माण, माध्यमिक शाला बिजलहवा का बाउन्ड्रीवाल, वर्षा से पूर्व ग्राम में अनाज का अग्रिम भण्डारण, अगले शिक्षा सत्र से बिजलहवा में हाई स्कूल का संचालन प्रारंभ करने की घोषणा की गयी।

बालमपुर में श्री कश्यप ने शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मंगारी में अगले शिक्षा सत्र से परीक्षा केन्द्र खोले जाने, बतौली में हायर सेकेण्डरी विद्यालय भवन निर्माण, अम्बिकापुर में 250-250 सीट के पोस्ट मैट्रिक बालक तथा बालिका छात्रावास खोलने और अम्बिकापुर जिले में जरूरत के मुताबिक छात्रावासों में सीट की वृद्धि करने की घोषणा की।

चौपाल आयोजन के दौरान मूसाखोल में राजेश कुमार एदगे, कुमारी सुगन्ती एदगे सहित 6 लोगों को स्थायी जाति प्रमाण पत्र, मा.शा. असकरा की कुमारी उर्मिला एवं कुमारी प्रमिला सहित 17 बच्चों को गणवेश, दुल्लीराम, सोमारू सहित 8 लोगों को वन अधिकार पत्र, मुसाखोल के लेसवाराम कोरवा, सहरू कोरवा सहित 9 लोगों को दो-दो सेट कम्बल, राजपति सहित दो अन्य लोगों को ट्राईसायकल, श्रीमती लीलावती एवं श्रीमती सुमित्रा को 20-20 हजार रूपये की परिवार सहायता राशि, पुजा स्व सहायता समूह गतरानी एवं वैजन्ती स्व सहायता समूह को सब्जी मिनीकिट प्रदान किया गया। इस दौरान ग्राम की सगनी बाई को ग्राम विकास के सतत प्रयास हेतु अतिथियों द्वारा साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई की रश्म भी पूरी की गई।

बालमपुर में पांच बच्चों को गणवेश वितरण, घसन बाई, घनाबाई सहित 5 लोगों को 20-20 हजार रूपये की परिवार सहायता राशि, सुखल, एतवारी सहित 4 लोगों को कुटीर आवास चेक वितरण, बगीचा, ओम सांई, कमल एवं नैना स्व सहायता समूह को छत्तीसगढ़ महिला कोष के तहत 50-50 हजार का चेक, रंजीत, पार्वती सहित 5 लोगों स्थायी जाति प्रमाण पत्र, इन्द्रकुमार, तिरूआ सहित 5 लोगों को निःशुल्क बी-1, नक्शा एवं खसरा, संजय, नहर साय सहित 5 लोगों को वन अधिकार पत्र, शिवप्रसाद को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि, उगता सूरज, उजाला, दीपक एवं मुक्ति स्व सहायता समूह को सब्जी बीज किट, श्री राम कुमार, महेश्वर सहित 6 लोगों को स्प्रेयर पम्प, चंचल एवं आरती स्व सहायता समूह को मिनिकिट, प्रेमदांग एवं विफना को ट्राईसायकल तथा केन्द्रा, एतवा सहित 10 लोगों को एक-एक जोड़ी कम्बल प्रदान किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री कमलभान सिंह सहित जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply